इटावा,नगर पालिका ,चेयरमैन नौशाबा फुरकान ने मेडीकल केयर यूनिट को लिया गोद।



इटावा। हि.वार्ता

अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन नगर विकास अनुभाग 9 के निर्देश का पालन करते हुए नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नौशाबा फुरकान ने शहर के बीचोबीच स्थित मेडीकल केयर यूनिट को गोद लिया।

नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नौशाबा फुरकान ने जिस मेडीकल केयर यूनिट को गोद लिया है उसी प्रांगण में योग वेलनेस केंद्र, होम्योपैथिक चिकित्सालय, रेडक्रॉस भवन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का मुख्य स्टोर, वैक्सिनेशन केंद्र स्थित हैं। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन नौशाबा फुरकान ने कहा कि मेडीकल केयर यूनिट सहित सभी विभागों का प्रमुखता के आधार पर सौन्द्रीयकरण किया जाएगा और साफ सफाई, पानी व बिजली की भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने सम्बंधित वार्ड के सभासदों को भी गोंद लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनिल कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. के. तिवारी, मुख्य सफाई निरीक्षक आनन्द कुमार, सफाई निरीक्षक सुरेंद्र कुमार आदि ने चेयरमैन नौशाबा फुरकान द्वारा मेडीकल केयर यूनिट को गोद लेने की सराहना की।


 राजेश प्रजापति इटावा।