महापौर संयुक्ता भाटिया नवविस्तारित क्षेत्र में सफाई व्यवस्था देखने पहुंची

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

लखनऊ नगर निगम सीमा के नवविस्तारित क्षेत्रों में भी सफाई एवं सैनिटाईजेशन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, संचारी एवं वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिये पूर्व निर्धारित विशेष सफाई  अभियान के क्रम में आज दिनांक 19-06-2021 को जोन-7 के अन्र्तगत नव-विस्तारित क्षेत्रों यथा ग्राम धांवा, गोयला, रसूलपुर, सादात, नौबस्ताकलां, चूरामलपुरवा, मोहम्मदपुर, रूस्तमपुर इत्यादि में विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। इस अभियान में 1140 सफाई श्रमिकों एवं अन्य कर्मचारियों को लगाते हुए 68 वाहनों की मदद से 78 मीट्रिक टन कूड़ा उठाकर 43 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया। साथ ही नाले एवं नालियों को मौके पर ही साफ कराया गया। प्रचार विभाग द्वारा 40 होर्डिंग्स, सड़क किनारे लगे हुए लोहे के साईन बोर्ड्स, बैनर, पोस्टर हटाकर जब्त किये गये। सड़क पर पड़े हुए मलबे, भवन निर्माण सामाग्री को हटाने के लिए गृहस्वामी एवं दुकानदारों को निर्देशित कर दिया गया कि वह लोग अपना-अपना मलबा एवं भवन  निर्माण सामग्री सड़क से हटाकर कहीं अन्य स्थानांतरित कर लें। 

महापौर द्वारा मटियारी चैराहे से इन्दिरा नहर तक विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में महापौर  द्वारा नालों की सफाई पर विशेष घ्यान देने की आवश्यकता बताते हुए ग्रामवासियों की परेशानियों को सुनकर शीघ्र दूर करने हेतु अधिकारियों को विशेष प्रयास करने के लिए निर्देशित किया।महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा नवविस्तारित क्षेत्र नगर निगम की जिम्मेदारी है। यहाँ सफाई कार्य प्रभावी रूप से हो इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस समय कोरोना महामारी के दौरान सफाई का विशेष महत्व है। नगर निगम ने कोरोना माहमारी  काल के दौरान से लगातार विस्तारित क्षेत्रों में प्रभावी रूप से सैनिताइजेशन कार्य किया जा रहा है। मानसून को दृष्टिगत रखते हुए संचारी रोगों से रोकथाम हेतु सफाई को प्रभावी करने के निर्देश दिए गए है। नगर निगम के बजट में भी विस्तारित क्षेत्र में विकास कार्यों हेतु बजट का आवंटन भी किया गया है। इन क्षेत्रों में लाइटें और सफाई कार्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आगे और भी कार्य आवश्यकता अनुसार कराये जाएंगे। उपरोक्त विशेष सफाई अभियान में फैजाबाद रोड पर ग्राम धांवा में बरसात का पानी भरा हुआ था एवं जलनिकासी का एकमात्र साधन नाला ही है जो पूरी तरह पटा हुआ पाया गया। ग्रामवासी पम्पिंग सेट चलाकर पानी खेतों में डाल रहे थे। गांव के पास बना लगभग दो मीटर चैड़ा नाले की सील्ट एवं अन्य कूड़ा-कबाड़घ् निकाला गया, जिससे ग्राम धांवा में जो बरसात का पानी भरा हुआ था वो निकलने लगा। फैजाबाद रोड पर मटियारी चैराहा से इन्दिरा नहर तक सड़क की पट्टी पर एवं अन्य सभी स्थानों पर भी झाड़ू लगाते हुए तत्समय ही कूड़े का उठान किया गया।