आगरा के कलाकार भी वैक्सीन लगवाकर लोगों को कर रहे हैं प्रेरित।

 



आगरा।हि.वार्ता

गुरुद्वारा गुरु के ताल पर आज तीसरी बार वैक्सीन लगाने के लिए कैंप लगा जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया, इसी श्रंखला में नटरांजलि थियेटर आर्ट्स परिवार के लालाराम तैनगुरिया, राजीव कौशिक, रश्मि कौशिक, टोनी फास्टर, रेखा साहनी, देवेन्द्र कुमार साहनी, निधी शर्मा, मिथलेश शाक्य आदि ने गुरद्वारे द्वारा मानव सेवा के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए की गई व्यवस्थाओं की बहुत प्रशंसा की एवं वैक्सीनेशन का भी लाभ उठाया ।

अंत में गुरुद्वारा गुरु के ताल के मीडिया प्रभारी एवं रंजीत अखाड़ा के गतका मास्टर गुरनाम सिंह वीर जी के सानिध्य में गुरु घर में मत्था टेक कर मानव कल्यांण के लिए अरदास की।

समाज में समानता का नारा देने के लिए गुरु नानक देव ने कहा कि ईश्वर हमारा पिता है और हम सब उसके बच्चे हैं, पिता की निगाह में छोटा-बड़ा कोई नहीं होता वही हमें पैदा करता है और हमारे पेट भरने की व्यवस्था करता है, इसी को चरितार्थ करती हैं गुरद्वारों द्वारा समय समय पर सर्व समाज के हित में सम्पन्न होती सेवाएं एवं दिन रात अनवरत चलते लंगर 

नटरांजलि थियेटर आर्ट्स की निदेशक अलका सिंह ने शहर के सभी कलाकारों से अनुरोध किया है कि वे स्वयं भी वैक्सीन लगवायें और दूसरों को भी प्रेरित करें ।