महामहिम के गाँव परौंख के साथ साथ, झींझक रेलवे स्टेशन में भी रंगरोगन।

 



हिन्दुस्तान वार्ता।अजित प्रताप सिंह लालू

डेरापुर,कानपुर देहात। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव परौख के साथ साथ झीझक स्टेशन में सफाई व रंगरोगन का कार्य युद्ध स्तर पर है जहां सफाई भी चल रही है व प्लेटफार्म पर नए टाइल्स भी खराब की जगह लगाए जा रहे हैं। वहीं प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन लगाने का काम चल रहा है। इससे लोगों में खुशी है कि इतने वर्ष में आखिर राष्ट्रपति के बहाने इसका रंगरोगन हो जा रहा और यह अब आकर्षक लगेगा। यातायात निरीक्षक बीके मीणा ने बताया कि काम शुरू करा दिया गया है और नजर रखी जा रही। जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। गांव के मुख्यद्वार संग थ्रीडी पेटिग का काम शुरू वही दूसरी ओर परौंख गांव के मुख्यद्वार के टूटे टाइल्स को बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा गांव में सफाई निरंतर चल रही और स्कूल में थ्रीडी पेटिग का काम शुरू कर दिया गया।

परौख गांव में प्रवेश करते ही यहां मुख्यद्वार बना है। इसके टाइल्स टूट गए हैं जिनकी अब मरम्मत की जा रही और नए टाइल्स लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा इसका रंगरोगन भी किया जाएगा। गांव के प्राथमिक व जूनियर स्कूल में पेंटिग का काम शुरू हो गया है। गांव स्थित आदर्श जलाशय की खोदाई और गांव की साफ सफाई निरंतर चल रही है। उपजिलाधिकारी डेरापुर ऋषिकांत राजवंशी ने बताया कि गांव में तैयारी चल रही है, काम सही ढंग से करने के निर्देश दिए गए हैं।