बारिश से सड़के बनी नादिया, शहर के सैकड़ों क्षेत्रों में जलभराव जलभराव संकट से निपटने नगर निगम ने बनाए कन्ट्रोलरूम

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

सुबह सुबह  झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान तेज बारिश के कारण शहर के नाले, नालियां ओवरफ्लो होने से सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।कई मोहल्लों में तो सड़कों पर  इतना पानी था मानो नदी बह रही हो। सैकड़ों घरों में पानी घन्टों खत्म ही नही हुआ। शहर में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही हैं। आज सुबह आसमान में काले बादल छा गए।  तेज बारिश शुरू हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। लगभग दो घंटे हुई बारिश से शहर के नाले-नालियां ओवरफ्लो हो गए। नालों का पानी सड़कों पर भर गया। ऐसे में शहर की जर्जर सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। शहर ेक खाली प्लाटों में देर शाम तक पानी भरा रहां।  बारिश से गडढों में जलभराव होने के कारण लोगों को इधर से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद सड़क पर जलभराव बढ़ा तो कुछ लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिसे बर्तनों से भरकर लोगों ने बाहर निकाला।  शहर के मडियाव, कन्हैयानगर , पुराना आयकर भवन, राजजीपुरम के कई ब्लाकों, इन्दिरा नगर के कई क्षेत्र महानगर, आलमबाग के आजादनगर, कैलाशपुरी, जानकीपुरम सहित शहर का शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र जहाॅ कही न कही जल भराव न देख गया हो। 

बारिश के कारण शहर में जगह जगह हो रहे जल भराव से कई क्षेत्रों को मुक्ति दिलाने के बाद नगर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से जोनवार कन्ट्रोल रूम के साथ दो विशेष नम्बर जारी किए है जो सातों दिन 24 घन्टे जल भराव की सूचना मिलने पर जलभराव संकट का समाधान करेगें।  लखनऊ में प्रातः 6ः00 बजे से भारी वर्षा के दृष्टिगत समस्त नगर अभियन्ताओं एवं जोनल अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में रहकर जलभराव की स्थिति से निपटने हेतु जारी निर्देशों के क्रम में समस्त अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिन-जिन स्थानों पर जलभराव की स्थिति पायी गयी उन स्थानों पर सफाई कर्मचारी एवं अन्य श्रमिक लगाकर गलीपिट और नाली की सफाई का कार्य कराते हुए जलभराव को समाप्त कराया गया। किसी भी स्थान पर 30 मिनट से ज्यादा जलभराव नहीं रहा।

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि बारिश के दौरान सभी नगर अभियन्ताओं एवं जोनल अधिकारियों के साथ ही सम्बन्धित सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता तथा सफाई व खाद्य निरीक्षकों को अपने क्षेत्रों में रहने के निर्देश दिए गए, ताकि जलभराव की स्थिति में तत्काल उसका समाधान कराया जा सके।लखनऊ नगर निगम द्वारा जल भराव की सूचना प्राप्त किये जाने हेतु समस्त जोनल कार्यालयों में जोनल अधिकारीध्नगर अभियन्ताओं को प्रभारी के रूप में तैनात कर निम्नानुसार कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिनके द्वारा कण्ट्रोल रूम का संचालन सुनिश्चित कराते हुए प्राप्त होने वाली जलभराव आदि से सम्बन्धित सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही कर समस्या का समाधान कराया जायेगा।




जोनवार कन्ट्रोल रूम

जोन कण्ट्रोल रूम का नम्बर

1 6389300460-6389300461

2 6389300470-6389300471

3 6389300472-6389300469

4 6389300491-6389300490

5 6389300488-6389300489

6 6389300477-6389300478

7 6389300473-6389300487

8 6389300465-6389300467

वार रूम 24घन्टे सातों दिनः- 6389300137-6389300138