निजीकरण करके दलित पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त कर रही है भाजपा।




- बाबू जगजीवन राम जी की पुण्य तिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि।


आगरा।हिन्दुस्तान वार्ता

 कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सामाजिक न्याय के योद्धा, स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगजीवन राम जी की पुण्य तिथि पर शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू व कांग्रेसजनों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर श्री चिल्लू ने कहा कि बाबू जगजीवन राम जी ने सदैव दलित, पिछड़ा समाज के अधिकारों, उनको न्याय दिलाने, व समाज में उन्नति के मार्ग पर चलने की लड़ाई लड़ी थी, वह संविधान में बाबा साहब डॉ आंबेडकर जी द्वारा इन वर्गों को दिए गए आरक्षण के अधिकार को तरक्की का मूल मंत्र मानते थे।

लेकिन आज जिस प्रकार से केन्द्र की मोदी सरकार सरकारी संस्थानों को अपने निजी उद्योगपति मित्रों को बेच रही है, उससे धीरे धीरे दलित पिछड़ों का आरक्षण अपने आप समाप्त हो जायेगा, जोकि पूरे देश के लिए चिंता का विषय है।

कार्यक्रम में पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, नंदलाल भारती, अजहर वारसी, तरुण सागर, कमल सागर, परमजीत सिंह, आई डी श्रीवास्तव, रामप्रकाश बघेल, डा अश्वनी शर्मा, रतन श्रीवास्तव, राजेन्द्र सोनकर आदि ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।.