डौला के प्रशांत गोस्वामी ने किया जनपद बागपत का नाम रोशन।



- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड-सेबी में लाॅ ऑफीसर के पद पर हुयी नियुक्ति, मुम्बई मुख्यालय से अटैच किये गये।

- दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत करने वाले प्रशांत वर्तमान में दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कर रहे है प्रैक्टिस

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड-सेबी में डौला गांव के मूल निवासी एड़वोकेट प्रशांत गोस्वामी का लाॅ आॅफिसर के पद पर चयन हुआ है। उन्हें सेबी ने अपने मुम्बई स्थित मुख्यालय से अटैच किया है, उनका आॅफिस मुम्बई मुख्यालय में होगा। प्रशांत ने अपनी चौथी कक्षा तक की पढ़ाई जनपद बागपत के डौला गांव में त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल से की और इंटर तक की पढ़ाई जनपद मेरठ स्थित मिलेनियम पब्लिक स्कूल बागपत रोड़ से की। बीए ग्रेजुऐशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से करने के उपरान्त डीयू के ही करोड़ीमल महाविद्यालय से 2019 में एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद वे दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट में वकालत करने लगे और मेरठ में जीएसटी का कार्य भी देखने लगे। प्रशांत का परिवार वर्तमान में मेरठ शहर के मुल्ताननगर मे रहता है। उनके पिता अनिल गिरी मेरठ कचहरी के प्रसिद्ध एड़वोकेट केके पावा के यहाॅं पर वरिष्ठ लिपिक है और चाचा नरेश गिरी मेरठ कचहरी के जाने-माने एड़वोकेट प्रवेज आलम के यहाॅं पर वरिष्ठ लिपिक है। नरेश गिरी पूर्व में बागपत और मेरठ कचहरी के प्रसिद्ध एड़वोकेट विजय सिंह गहलोत के यहां पर वरिष्ठ लिपिक का कार्य देखते थे। नरेश गिरी ने बताया कि प्रशांत ने बागपत और मेरठ दोनो का ही नाम रोशन किया है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और लगातार बधाई संदेश आ रहे है। बधाई देने वाले वकीलो में बागपत जिला बार के पूर्व अध्यक्ष सुमेर सिंह ढाका, बागपत जिला बार के पूर्व महामंत्री अनिल कुमार जैन, विजय सिंह गहलौत, प्रवेज आलम, केके पावा, विकास पाहवा, युद्धवीर सिंह, अश्वनी, राजबहादुर सिंह शिशौदिया, रमेश चन्द शिशौदिया, अवध प्रताप सिंह शिशौदिया, दीपक कुमार, मासूम अली, यासीन अली, शक्ति सिंह, लिपिक रविन्द्र आदि शामिल थे।