शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर ने स्व. राजीव गांधी जी की मनाई जयंती।



हिन्दुस्तान वार्ता।मोदीनगर

आज शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा की अध्यक्षता में स्व0 राजीव गांधी 77 वीं जयंती मनाई गई । संचालन शहर कमेटी के महासचिव नन्द किशोर शर्मा ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री राजीव गांधी की जयंती पर शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने स्व0 श्री राजीव गांधी के जीवन परिचय और उनके द्वारा देश में इलेक्ट्रॉनिक में क्रांति लाने पर अपने विचार व्यक्त किए, उन्होंने बढ़ती महंगाई पर चर्चा करते हुए भाजपा की जम कर आलोचना की । शहर अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार को छोड़ कर अन्य किसी भी सरकार में इतनी महंगाई कभी नहीं बढी, उन्होंने कहा कि आज प्रदेश ही नहीं पूरा देश महंगाई से त्राही- त्राही कर रहा है । चरम सीमा पर चल रही महंगाई के समय में आदरणियां श्री मती स्मृति रानी की प्रधानमंत्री को भेंट करने वालिया चुड़िया अब न मालूम कहाँ चली गई है । पेट्रोल, डीजल, व्यवसायी एवं घरेलू गैस सिलेंडरों की बढ़ती दरों से आमजन त्रस्त है । यहाँ तक रसोई घर काम आने वाली खाद्य सामग्री महंगी होने के कारण महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो रहा है । भाजपा सरकार आमजन से न मालूम कौन बदला ले रही है शायद मतदाताओं ने भाजपा पार्टी को जीता कर कोई अपराध कर दिया हो, आज देश का मतदाता अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है ।

प्रदेश में बिजली की दरें आसमान को छू रही है, हाउस टैक्स इतना बढ़ा दिया है कि आमजन को संबंधित विभाग जमा करना मुश्किल हो रहा है । जल निगम उत्तर प्रदेश द्वारा कार्यदायी संस्था द्वारा सिवरेज में निम्न स्तर की निर्माण सामग्री का प्रयोग व सड़कों का नियमानुसार कार्य न करने से सड़कों में गड्ढे होने से यहाँ के निवासियों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बेरोजगारी बढ़ती जा रही है । गत आठ महीने से दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठे हैं, भाजपा सरकार ने अभी तीन काले कानूनों को वापस नहीं लिया है ।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेसजनों ने अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि शहर की जन समस्याओं शहर कांग्रेस कमेटी प्रमुखता से उठाएगी ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा, सुनील शर्मा महासचिव किसान कांग्रेस पश्चिम उ0प्र0, महिला शहर अध्यक्ष डाॅ मंजुला शर्मा, मंजू राणा, शहर कोषाध्यक्ष श्री ओम शर्मा, शहर प्रवक्ता डॉ जे पी सिंह, शहर उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, शहर महासचिव नंदकिशोर शर्मा, शहर सचिव गुलबीर भारद्वाज, डा0 अभय शर्मा, विनय कुमार वार्ड अध्यक्ष, अशोक शर्मा, राहुल शर्मा राष्ट्रीय संयोजक एनएसयूआई, हर्ष गोयल सहित काग्रेंसजन मौजूद रहें ।