सवांददाता, के,के,कुशवाहा
आगरा । पिनाहट के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव पुरा बासौनी में चंबल के बाढ़ के पानी मंदिर चारों तरफ से घिर गया। संत को पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू कर संत को सुरक्षित निकाला। ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के कार्य की सराहना की है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश और राजस्थान में बारिश के चलते चंबल नदी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। उफान आने से तटवर्ती इलाकों के गांव बाढ़ की चपेट में आने से प्रभावित हुए हैं। जिसके कारण बिहारी इलाकों के गांव में भारी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। वहीँ बासौनी थाना क्षेत्र के गांव पुरा बासौनी में एक मंदिर बाढ़ के पानी से चारों तरफ से गिर गया। जिस पर निवास करने वाले संत साधु पुजारी रामशरण गिरी चारों तरफ से पानी से घिर गए। कहीं निकलने का रास्ता नहीं होने के कारण खाने पीने के लिए भी परेशान हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दीक्षित ने थाने पर तैनात नियुक्त तैराक वॉलिंटियर पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुशवाहा, गोपाल, रणवीर सिंह को संत को बचाने के निर्देश दिए, जिस पर सभी पानी में कूदकर तैराकी करते हुए मंदिर तक पहुंचे और ट्यूब की मदद से साधु को बैठाकर रेस्क्यू कर ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाढ़ के पानी से बाहर निकाला।
सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मियों द्वारा साधु को सुरक्षित निकालने का रेस्क्यू करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिस पर पुलिस कर्मियों के कार्य की ग्रामीणों ने जमकर सराहना की है।