आज़ादी के अमृत महोसत्व में उद्यान विभाग ने निशुल्क बाटे ,1500 औषधीय पौधें।

- पौधों में तुलसी ,बरगद ,सहजना, ऐलोवेरा ,अर्जुन ,पाम ,बोतल वाम, अशोक आदि।

आगरा। प्रवीन शर्मा

 आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उद्यान विभाग द्वारा अमृत महोत्सव आयोजित किया गया । आयुष आपके द्वार राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत जनसमान्य को 1500 निशुल्क औषधीय पौधों का वितरण किया गया ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को मुख्य अतिथि विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ए० मणिकंडन द्वारा 1500 औषधीय पौधों का  निशुल्क वितरण किया गया । इन पौधों में तुलसी ,बरगद ,सहजना, ऐलोवेरा ,अर्जुन ,पाम ,बोतल वाम, अशोक और पाखड़  आदि है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक पुरषोत्तम खंडेलवाल ने इस आयोजन के लिए उद्यान विभाग की भूरी- भूरी प्रसंशा करते हुए जनसामान्य से कहा कि वह अपने निवास , कार्यालय औऱ धार्मिक स्थलों पर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाये और साथ ही पेड़ पौधों को सिर्फ लगाकर ना छोड़े वरन सही ढंग से उसकी देखभाल भी करें । विशिष्ट अतिथि  मुख्य विकास अधिकारी ए०  मणिकंडन कहा कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है  ऐसे स्थिति में  सामान्यजन  घर पर औषधीय पौधे लगाये  साथ ही अन्य पौधों का वृक्षारोपण  करके अपने स्वास्थ को बेहतर बनाये । कार्यक्रम की आदेश करते हुए उप निर्देशक उद्यान कौशल कुमार नीरज ने कहा कि पर्यावरण जागरूकता पैदा करने  हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं ।

कार्यक्रम में औषधि पौधों के वितरण के बाद उप निर्देशक उद्यान द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह  भेंट किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य और जनसामान्य को कार्यक्रम सफ़ल बनाने के लिये धन्यवाद दिया गया ।

 इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ए०मणिकंडन  उपनिदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज, उद्यान अधीक्षक डाॅ संजीव वर्मा, एकाउंटेंट देवेश मित्तल, पालीवाल पार्क प्रभारी डाॅ आदर्श कुमार सचान, किसान नेता मोहन सिंह चाहर व विभागीय कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।