इटावा पुलिस ने 5कुंतल 30 किलो गांजा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया।



हि. वार्ता। राजेश प्रजापति

इटावा:उड़ीसा से गांजा लाकर इटावा व अन्य जनपदों में बेचने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच व इकदिल पुलिस ने किया भंडाफोड़। गांजा तस्करों के पास से 5 कुंटल 30 किलो अवैध गांजा किया बरामद जिसकी बाजारू कीमत एक करोड़ तीस लाख आंकी गई है। गांजा तस्करों के पास से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी और दो अवैध असला भी पुलिस ने किए हैं बरामद। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और इकदिल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गांजा तस्करों को किया है गिरफ्तार। पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच और इकदिल पुलिस को ₹25000 पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की है। इटावा जनपद के  इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत इकदिल पुल की है घटना।

इटावा जनपद में गांजा तस्करों द्वारा उड़ीसा से लाकर गांजा की सप्लाई इटावा व अन्य जनपदों में किए जाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है जिस के क्रम में आज मुखबिर की सूचना के आधार पर इटावा की क्राइम ब्रांच पुलिस और 1 इकदिल थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 1 इकदिल हाईवे के पुल के नीचे से एक बोलेरो पिकअप गाड़ी जिसमें 5 कुंटल 30 किलो गांजा भरा था जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ तीस लाख बताई जा रही है को दो अभियुक्तों के साथ गिरफ्तार कर अपने कब्जे में ले लिया है गांजा तस्करी करने वाले अभियुक्तों के पास से एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी व दो अवैध असलहा भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यह सभी अपराधी बहुत ही शातिर किस्म के हैं और इनके द्वारा उड़ीसा राज्य से गांजे की सप्लाई को लेकर इटावा व अन्य जनपदों में दी जाती है पहले भी इटावा जनपद में करीब 5 कुंटल गांजा पकड़ा जा चुका है और आज पुलिस द्वारा फिर से एक करोड़ तीस लाख की कीमत का गांजा पकड़ा गया है अब शीघ्र ही पुलिस द्वारा पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह गांजा तस्कर इटावा में किन-किन जगहों पर गांजे की सप्लाई करते थे। इसी के साथ इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।