बागपत के प्रसिद्ध देवी माँ दुर्गा मन्दिर में हुआ ऐतिहासिक जागरण।




- बापत शुगर मिल के पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों सहित क्षेत्र की प्रसिद्ध हस्तियों ने की मां भगवती जागरण में शिरकत।

- जागरण करवाने और उसमें शामिल होने मात्र से लोगों के घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है - पंड़ित अनिल त्रिपाठी।

बागपत।सी.रिपोर्टर,विवेक जैन 

बागपत कोपरेटिव शुगर मिल परिसर में स्थित बागपत के प्रसिद्ध मां दुर्गा मन्दिर में एक शानदार और भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में शुगर मिल के वर्तमान कर्मचारियों के साथ-साथ मिल के पूर्व कर्मचारी व उनके परिवार के लोग भी विभिन्न क्षेत्रों से आकर जागरण में शामिल हुए। 

शानदार और भव्य जागरण के आयोजनकर्ता के रूप में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी मेरठ की शोभित एण्ड़ माँ शारदे जागरण पार्टी ने एक से बढ़कर एक सुन्दर भजन सुनाकर और अनेकों भव्य झांकियों से हर किसी का मन मोह लिया। जागरण में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि जागरण ऐतिहासिक रहा, इतना भव्य जागरण उन्होंने पहली बार देखा। शोभित पार्टी द्वारा सजाया गया माँ भगवती का भव्य दरबार क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। बागपत कोपरेटिव शुगर मिल के इतिहास में इतना भव्य और ऐतिहासिक जागरण करवाने के लिये आगुन्तक श्रद्धालुओं ने बागपत शुगर मिल के प्रधान प्रबन्धक राजकुमार जैन उर्फ आरके जैन, शामली निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी कृष्णपाल किरत खैवाल, जाने माने समाजसेवी दीपक रामसजन उर्फ दीपू, साजिद सुलेमान खान, अरूण रामसजन उर्फ पिंटू, दीपक कुबेरदत्त शर्मा, राकेश लालजी प्रसाद, विक्की ब्रजपाल चौधरी, राजबहादुर गोविन्द लाल, राहुल गोविन्द लाल, उपेन्द्र राधाकिशन, सीलू रगबर चौधरी आदि का आभार व्यक्त किया। मंदिर के मुख्य पुजारी और प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंड़ित अनिल त्रिपाठी ने  बताया कि जागरण करवाने और उसमें शामिल होने मात्र से लोगों के घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। प्रसिद्ध कथावाचक, भजनगायक और जागरण पार्टी के संचालक शोभित सरगम रसूलपुरिया उर्फ कृष्णा ने बताया कि जागरण करवाने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर सिटी प्लाजा से आये बागपत के प्रसिद्ध समाजसेवी विरेन्द्र त्यागी, युवा समाजसेवी अमित चंदोरिया, शामली से विपिन कुलभूषण लाल अग्रवाल, संजीव ओमपाल उर्फ काले, नकुल हरिओम शर्मा, हरेन्द्र सुरेन्द्र, आशु देशपाल चौधरी, प्रदीप रोहताश खटाना, अमित प्रमोद चौधरी, विकास सोमपाल ढ़ाका, प्रसिद्ध समाजसेवी राजेन्द्र भट्ट, विवेक भट्ट, सुरेन्द्र, पवन कौशिक, गोविन्द लाल, सत्यपाल शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, बेबी, सुमित्रा ढाका, निर्मला उर्फ गुड़ड़ी चौधरी, सविता त्रिपाठी, आदित्य, कृष्णा, उपदेश मूलचन्द सक्सैना, शीशपाल मामचन्द्, नवीन राधेश्याम बंसल, विवेक शिवकुमार गोयल, विपुल सुदर्शन जैन, धवित चौधरी, सुनील जिले सिंह धामा, गोलू, मोलू, सोलू, धनंजय, प्रदीप खटाना, अमित प्रमोद चौधरी, सतीश प्रमोद शर्मा, चन्द्रपाल ढ़ाका, सुशील धीरसिंह चौहान सहित सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।