हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा।दिनांक 6 सितबंर 2021 वरोज सोमवार को "अब्दुल शाह मार्केट" शाह नगर, बम्बा टेडीबगिया आगरा पर "युवा अलवी समाज आगरा" की जानिब से सूरजकुंड में हैवानियत का शिकार हुई राबिया सैफी के लिए कैंडल मार्च कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए मौन रखा। व साथ ही दोषियो की जल्द गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राबिया सैफी की कुछ हैवानों ने बलात्कार कर नृशंस हत्या कर दी थी। जिससे समस्त मुस्लिम समाज में रोष व्याप्त है।
इस मौके पर इस्ताक अलवी (एस बी मैडीकल वाले), मुनीष अलवी (पत्रकार), गुलशेर अली अलवी, सादिक अलवी उर्फ सोनू भाई, शाहिद अलवी (कपडे वाले), जाकिर अलवी उर्फ लल्ला भाई, इरफान अलवी, शमशेर अलवी उर्फ भोला भाई, रिजवान अलवी, रशीद अली अलवी, डा बी डी खान अलवी, अब्दुल निसार अलवी, अब्दुल कदीर अलवी आदि मौजूद रहे।