कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ,आगरा जिला अस्पताल में किसान नेता श्याम सिंह चाहर,सावित्री चाहर से मिले।

 



हि.वार्ता।आगरा

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने जिला अस्पताल में किसान नेता श्याम सिंह चाहर ,श्रीमती सावित्री चाहर को

को इमरजेंसी वार्ड में जाकर देखा और उनका हालचाल लिया।इनर रिंग रोड जमीन घोटाले में दोषियों पर अभी तक कार्यवाही ना होने और किसानों को उचित मुआवजा न मिलने को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल तहसील सदर में 2 दिनों से चल रही है अनशन के ही क्रम में हालत खराब होने पर श्याम सिंह चाहर व श्रीमती सावित्री चाहर को प्रशासन ने कल रात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया उनके हालचाल जानते हुए उपेंद्र सिंह ने वहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से भी मुलाकात की और उनके बेहतर इलाज के लिए कहा इमरजेंसी वार्ड से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कराने के लिए भी कहा ।इसके बाद तहसील स्थित धरना स्थल पर किसानों के साथ धरना दिया और प्रशासन से मांग की इस प्रकरण में घोटाले में दोषी अधिकारियों पर दंडात्मक जल्द से जल्द कार्रवाई करें अन्यथा यह आंदोलन बहुत बड़े स्तर पर चलेगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।साथ में अजय शर्मा ,अकबर अली उस्मानी ,सौरभ दुबे, सुरेश रावत, शाहिद आदि रहे।