ग्वालियर में लोकतंत्र सेनानियों का भव्य सम्मान समारोह।

 

 

हिन्दुस्तान वार्ता।

 ग्वालियर स्थित बिरला नगर,श्याम बाटिका के मुख्य विशाल हॉल में दिनांक 23 सितंबर 21 को लोकतंत्र अमर रहे के लक्ष्य को लेकर जिले के लोकतंत्र सैनानियों को सम्मानित किया गया । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंघिया ने सभी का विनम्र वंदन कर वातावरण को भाव विभोर कर दिया । सांसद श्री विवेक नारायण शेजबलकर ,ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न जी ,मुरार से विधायक मुन्ना लाल आदि अनेक महानुभावों ने सभी सैनानियों को श्रीफल देकर , माल्यार्पण कर उन्हें शाल उड़ा कर सम्मानित किया ।