श्रीमद्भागवत रसोत्सव 6 से 12 नवम्बर तक।


वृन्दावन।रुक्मिणी विहार स्थित कुञ्ज बिहारी सेवा धाम में कार्तिक मास के शुभ अवसर पर श्रीहित परमानंद शोध संस्थान के द्वारा श्रीमद्भागवत रसोत्सव का आयोजन 6 से 12 नवम्बर 2021 तक विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।

रसोत्सव के समन्वयक डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि इस महोत्सव के अंतर्गत रायपुर (छत्तीसगढ़) के भक्तों व श्रद्धालुओं के द्वारा 6 नवम्बर को प्रातः 10 बजे प्रेम मन्दिर के अंदर से श्रीमद्भागवत की शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई कुंज बिहारी सेवा धाम पहुँचेगी।ततपश्चात वहां 12 नवम्बर तक भागवताचार्य श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च के द्वारा श्रीमद्भागवत की कथा का रसपान कराया जाएगा।इसका शुभारम्भ श्रीहित रासमण्डल के महंत लाड़िली शरण महाराज दीप प्रज्वलित करके करेंगे। 7 नवम्बर को प्रातः 10 बजे केशीघाट पर चुनरी मनोरथ का आयोजन होगा।इसके अलावा इस महोत्सव में रासलीला, भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं श्रीधाम वृन्दावन की परिक्रमा दुग्ध धारा के साथ की जाएगी।

रिपोर्ट-डॉ. गोपाल चतुर्वेदी