आगरा में डीएपी -यूरिया की भारी किल्लत।रालोद पू. जिला अध्यक्ष मालती चौधरी ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन।





आगरा।रवीन्द्र कु.लवानिया

किरावली।आगरा जनपद के देहाती कस्बों एवं गांवों में डाई- यूरिया की सरकारी गोदामों में भीषण किल्लत बनी हुई है ।विपक्षी दल सपा लोकदल कार्यकर्ता किसानों की समस्याओं को लेकर आए दिन आंदोलन कर रहे हैं ।शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल की पूर्व जिला अध्यक्ष मालती चौधरी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय किरावली पर खाद और बीज की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा समस्याओं से  संबंधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। चौंकाने वाली बात तो यह है कि प्रदर्शन के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष मालती चौधरी के साथ कुछ चंद कार्यकर्ता ही प्रदर्शन में शामिल थे ।राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता ब्रजेश चाहर कप्तान सिंह चाहर चौधरी दिलीप सिंह आदि जैसे नेता प्रदर्शन से नदारद थे। किसान नेता दिलीप सिंह ने बताया कि उप जिला अधिकारी के समक्ष विरोध प्रदर्शन की सूचना पूर्व जिला अध्यक्ष मालती चौधरी ने कार्यकर्ता और नेताओं को नहीं दी है इसीलिए लोकदल के अधिकांश कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सके हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि राष्ट्रीय लोक दल में चुनाव से पूर्व ही गुट बंदी उभर के सामने आ गई है। नेता अलग-अलग खेमों में बट चुके हैं तथा अपनी-अपनी ढपली और अपना अपना राग अलाप रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान काफी तादाद में पुलिस बल तैनात था।