हिन्दुस्तान वार्ता।
मथुरा । गायत्री तपोभूमि के सामने स्थित माधव कुंज में विद्या भारती कार्यालय पर आज एक महत्वपूर्ण प्रबंधन बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक राम किशोर श्रीवास्तव ने विस्तार से प्रबंधकीय विषयों पर चर्चा की।
प्रदेश निरीक्षक ने हमारे संवाददाता को बताया कि विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र की "शिशु वाटिका पुस्तक लेखन कार्यशाला " का आयोजन दिनांक 12 दिसंबर से 16 दिसंबर तक किया जाएगा । इस कार्यशाला में कक्षा अरुण, उदय ,प्रभात , प्रथम और द्वितीय की पाठ्य पुस्तकें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखकर लिखी जाएंगी। इसमें विद्या भारती के मास्टर ट्रेनर और अन्य विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे । स्मरणीय है कि कार्यशाला में विद्या भारती ब्रज, पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से इकत्तीस लेखक और विषय विशेषज्ञ सहभागी होंगे। बच्चों का पंच कोशीय विकास पाठ्यक्रम का आधार बनाया गया है।
कार्यशाला में श्री सोमेश्वर डोमेश्वर साहू क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्याभारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र, श्री हरी शंकर संगठन मंत्री विद्याभारती ब्रज प्रदेश तथा श्री तपन कुमार संगठन मंत्री विद्याभारती पश्चिम उत्तर प्रदेश आदि के साथ डा. रामसेवक निदेशक_ सरस्वती विद्या मंदिर ब्रज प्रदेश प्रकाशन मथुरा उपस्थित रहेंगे । प्रबंधन संबंधी समस्त व्यवस्थाएं श्री हरवीर सिंह संभाग निरीक्षक संभालेंगे।