आगरा में जल्द ही शुरू होंगे रात्रि में भी पोस्टमार्टम।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से चौबीस घंटे पोस्टमार्टम किये  जाने के निर्देश जारी करने पर श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी ने इस सुविधा को आज की आवश्यकता व सराहनीय निर्णय बताते हुये इसी संदर्भ में   मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अरूण श्रीवास्तव से भेंट कर जल्द से जल्द इस सेवा को आगरा में शुरू किये जाने का आग्रह किया। कमेटी के अध्यक्ष अशोक गोयल ने उन्हें अवगत  कराया कि  जनसहयोग से कमेटी द्वारा निर्माणित  पोस्टमार्टम गृह में भव्य रोशनी का प्रबंध इसी सोच के साथ किया गया था कि रात्रि में पोस्टमार्टम किये  जाने पर  रोशनी की कोई असुविधा आड़े न आये।   रात्रि में पोस्टमार्टम किये जाने के लिए यहां  सारी सुविधाएं हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी ने संस्था के द्वारा जनहित में  किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की तथा पोस्टमार्टम की रात्रि सुविधा  जल्द प्रारंभ करने का आश्वासन दिया l 

कमेटी ने आशा व्यक्त की है कि आगरा में यह सुविधा जल्द शुरु होगी तथा आगरा इस मामले में अपने नाम के अनुरूप अग्र बनेगा। इस मौके पर महामंत्री राजीव अग्रवाल तथा पोस्टमार्टम प्रबन्धक कृष्ण कुमार अग्रवाल साथ थे।