जयघोषों के साथ ,उत्तर भारत की ऐतिहासिक"श्रीकृष्ण लीला"का शुभारम्भ।




-विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया मुकुट पूजन।

-18 नवंबर तक होंगे संक्षेप रूप में आयोजन।

हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

श्रीकृष्ण लीला कमेटी के तहत सोमवार को बल्केश्वर स्थित गोशाला में श्री कृष्णलीला का संक्षेप रूप में शुभारंभ हो गया। 18 नवंबर को इसका समापन होगा। इस दौरान संक्षेप रूप में कुछ आयोजन किए जाएंगे।

गोशाला स्थित मंदिर में सोमवार की शाम को गणपति और मुकुट पूजन विधायक पुरुषोत्तम खंडेवलाल, श्रीकृष्णलीला कमेटी के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जयघोष गूंज उठे। खंडेलवाल ने कहा कि 98 वर्ष पुरानी इस श्रीकृष्ण लीला का आयोजन प्रति वर्ष हो रहा है, जिससे प्राचीन परंपरा को कायम रखा गया है। इसके लिए अध्यक्ष मनीष अग्रवाल व कमेटी के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।

मनीष अग्रवाल ने बताया कि श्रीकृष्ण लीला हर परिस्थिति में होती रही है। कोरोना काल में भी सूक्ष्म रूप में हुई। इस बार भी सीमित लोगों के साथ यह आयोजन किया जा रहा है। आज मुकुट पूजन के साथ ही अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित की गई है। 10 नवंबर को श्रीकृष्ण जन्म व नंदोत्सव, 11 नवंबर को गोपाष्टमी, 13 नवंबर को गोवर्धन पूजन व अन्नकूट व समय-समय पर अन्य कार्यक्रम होंगे। 18 नवंबर को हवन के साथ इस लीला महोत्सव को विराम दे दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मनीष अग्रवाल 2016 से लगातार इस लीला के अध्यक्ष हैं और उनके निर्देशन में लीला सफलता पूर्वक हो रही है।

आज के मुकुट पूजन में मनीष अग्रवाल, राजेश अग्रवाल रसोई रतन, अतुल बंसल, गिर्राज बंसल, विजय रोहतगी, केके अग्रवाल, संजय गर्ग, संजय गोयल,अशोक गोयल, मदन गर्ग, प्रभात रोहतगी, अनूप गोयल, ब्रजेश अग्रवाल, रूपेश शर्मा (कोयल), विष्णु कुमार अग्रवाल, कैलाश खन्ना, , मनोज गुप्ता, विनीत अग्रवाल, पीके मोदी, आदर्श नंदन गुप्त, सुशील बंसल आदि शामिल हुए।