कंपोजिट फीस का हल नही तो फीस कैसे भरे अभिभावक - टीम पापा



आगरा :अभिभावको की बैठक प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स , ( टीम पापा ) ने आहूत कर , अभिभावकों की पीड़ा पर मंथन किया गया ,टीम पापा ने तीन महा पुर्व प्रशाशन से कॉम्पोजित फीस में समाई हुई अन्य फीस का निस्तारण करने के लिये आंदोलनात्मक कार्यप्रणाली अपनायी थी , अधिकारियों ने अतिशीघ्र समाधान का भरोसा दिया था , पर आज तक उसका समाधान नही हुआ है , समय समय पर प्रशाशन को याद दिल वाया , हर बार मात्र भरोसा ही मिला ,पर अब तक समस्या का हल नही हुआ ,

सरकार ने मात्र ट्यूशन फीस भरने का आदेश दिया है , अन्य मदो की फीस पर रोक लगी है , पर विद्यालय कॉम्पोजित फीस के नाम पर पूरी फीस बसूलने में कसर नही छोड़ रहे , समय निकलते ही , विद्यालय पूरी फीस जमा करने का दबाब बना रहे है , साथ ही दुबारा से केई विद्यालयों ने छात्रों को परीक्षा , परिणाम से वंचित करना शुरू कर दिया  , टीम पापा विद्यालयों के इस प्रकार के रवैये की घोर निंदा करती है, टीम पापा ने अभिभावकों के साथ दुबारा से आंदोलन  को गति देने के लिये तैयारी कर ली है , मात्र एक बार प्रशासन को ज्ञापन देकर समाधान न होने पर प्रभाभी आंदोलन किया जाएगा , संस्था ने आंदोलन की रणनीति तैयार कर ली है ,

यह जानकारी संस्था के संरक्षक मनोज शर्मा ने दी है ,

संस्था के प्रवक्ता अरुण मिश्रा ने कहा है रणनीति के तहत जिलाधकारी माहोदय को 24 तारीख बुधवार को पहले ज्ञापन दिया जायेगा , उसके बाद जोशीले आंदोलन कार्यकर्म की घोषणा होगी , बैठक में अभिभावकों के साथ मुख्य रूप से ,


 रुचि कोहली ,अमर सिंह सेंगर , प्रवीण सक्सेना  , शोभित जेतली , दीपक वर्मा , अरुण भाटिया ,  अनुराग चतुर्वेदी ,निखिल जैन ,मयंक मल्होत्रा , प्रवीण दिक्सित , राजकुमार आदि ने जोशीले नारो के साथ आंदोलन के लिये हुंकार भरी ।