कोविड के नए वेरियंट के खतरे से चिंता में अभिभावक : मनोज शर्मा ।



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स ( टीम पापा ) के संरक्षक मनोज शर्मा ने देश मे बढ़ते कॅरोना के नए वेरियंट से  अभिभावकों की चिंता जाहिर की है , उनका कहना है अभिभावक पिछले वर्ष से अब तक आर्थिक व व्यक्तिगत क्षति से जूझ रहा है , हाल ही में प्रदेश में मिले कॅरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हुई है , हालांकि भारत सरकार , प्रदेश सरकार इस पर जागरूकता कार्य कर रही है , पर अभिभावक अपने बच्चों के भबिस्य को लेकर चिंतित है , टूटा हुआ अभिभावक अबतक अपने बच्चों की फीस की पूर्ति करने में असमर्थ है , ऊपर से ऐसी खबर भयभीत हो उसकी चिंता में उछाल आना लजमिये है ,

सरकार की तरह से अभिभावकों को कोई भी आर्थिक मदद नही की है , और जो अल्प रहत के आदेश आये भी तो विद्यालय उनका पूर्ण पालन नही कर रहे है ,, अगर अबकी बार लॉक डॉउन लगा, तो स्थिति क्या होगी  बयान करना मुश्किल है , सरकार को चाहिये वह तत्काल अभिभावकों को राहत प्रदान करें व ऑनलाइन शिक्षा , परीक्षा पर शुल्कों पर कटौती के लिये , नियम बना कर विद्यालयों की मनमानी फीस पर अंकुश लगाये।

अगर ऐसा नही किया गया तो बहुत से बच्चों का भविष्य खतरे में  पड़ जायेगा जो मानवता वहिंन निर्णयों में गिना जायेगा ।