ऐतिहासिक ग्वालियर यात्रा से संगत, आगरा वापिस पहुँची।



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

सुखमनी सेवा सभा व अमृतवेला परिवार आगरा की ओर से वीर महेंद्र पाल सिंह जी के नेतृत्व में करीब 225 यात्रियों का जत्था आगरा से गुरुद्वारा मचकुंड धौलपुर व गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ ग्वालियर के दर्शन करके वापस सकुशल आगरा पहुंचा। बहुत ही प्यार श्रद्धा व भावना के साथ यह जत्था तीन बसों व 10 कारों के काफिले के साथ प्रातः 8:00 बजे आगरा से रवाना हुआ सर्वप्रथम गुरुद्वारा मधु नगर में सुखमनी सेवा सभा का दीवान सजा गुरु महाराज के चरणों में अरदास के उपरांत यह जत्थे की रवानगी हुई गुरुद्वारा धौलपुर पहुंचने पर सारी संगत का स्वागत संत बाबा ठाकुर सिंह जी ने बड़े ही जोशीले तरीके से किया उसके बाद यह जत्था ग्वालियर किला पर गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ पहुंचा जहां वीर महेंद्र पाल सिंह जी ने जत्थे सहित शब्द कीर्तन की हाजिरी भरी वहां पर गुरुद्वारा प्रमुख बाबा लक्खा सिंह जी व बाबा गुरप्रीत सिंह जी ने जत्थे का स्वागत व भूरी भूरी प्रशंसा की ग्वालियर संगत की तरफ से भी जत्थे का स्वागत किया गया विशेष बात यह रही इतनी अधिक संगत होने के बावजूद बड़े ही अनुशासित ढंग से व आपसी प्यार व एकता के साथ व प्रभु भक्ति में लीन होकर सारी संगत ने यह यात्रा संपूर्ण की विशेष रुप से भाई बॉबी आनंद, रोशनी कुकरेजा, गुरमुख व्यानी, बाबू व्यानी, बबलू जी, मोहित जी, अशोक अरोड़ा, अरविंद सिंह पप्पी आदि का भरपूर सहयोग रहा।