आगरा के अकोला में कांग्रेस ने चलाया सदस्यता अभियान।



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा 

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर पर मजबूती के लिए जोर-शोर तरीके से सदस्यता अभियान चला रही है l इसी क्रम में आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मुख्य केंद्र अकोला में चौधरी चरण सिंह चाहरवाटी डिग्री कॉलेज में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में वृहद सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें विभिन्न पार्टियों के सैकड़ों लोगों एवं नौजवानों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की l तत्पश्चात अकोला मुख्य बाजार में पदयात्रा करते हुए उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय प्रियंका गांधी जी द्वारा की गई प्रतिज्ञाओं  के सभी वचनों के बारे में क्षेत्रवासियों को बताया गया  l सदस्यता सम्मेलन में राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा बीजेपी की हिटलरशाही से सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने लड़ने का काम किया है बाकी दल बिलों में छुपे रहे या बीजेपी की बी टीम वन कर काम करते रहे हैं और चुनावों के समय उन्हें जनता की याद आ रही है इसलिए इन मौकापरस्त लोगों को जवाब देने के लिए कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाना है एवं समाज के सभी वर्गों एवं आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बचाना है l इं. यशपाल चाहर ने कहा जिस तरीके से हाथरस एवं लखीमपुर खीरी जैसे प्रकरणों में बीजेपी सरकार मौन साधकर गुनहगारों को बचाने का प्रयास करती रही वह उसके दोगले चरित्र को दर्शाता है जिसे प्रदेश की जनता बखूबी समझ चुकी है l बताते चलें कि किसान आंदोलन के समय भी अकोला क्षेत्र ने काले कृषि कानूनों के विरोध में भी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया था l ऐसी क्रांतिकारी धरती पर नौजवानों का सदस्यता अभियान में उत्साह कांग्रेस पार्टी के लिए भविष्य का सुखद संकेत माना जा सकता है l इस मौके पर मुख्य रूप से यशपाल चाहर, केदार सिंह चाहर, डालचंद सिनसिनवार, ब्लॉकअध्यक्ष मनीष सोनी, प्रभात चाहर, सीपी चाहर,योगेश पहलवान, बबलू चाहर, तोरन ठेकेदार, केदार सिंह, जितेंद्र कोच, मनजीत, पंकज, अमरपाल, दिनेश कुमार , अजय शर्मा, बृजेश तोमरआदि लोग उपस्थित रहे l