आगरा के एकमात्र श्वेत स्वर्ण वर्ण में नवनिर्मित प्रतिष्ठित मानस्तम्भ में विराजित जिनविम्ब के प्रथम महामस्ताभिषेक।

 



 हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आज गुरूवार को कमला नगर स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर शालीमार एनक्लेव स्थित पौष वदी ग्यारस को भगवान पार्श्वनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव पर  आगरा की एकमात्र  सवा सात फूटी श्याम वर्णी भगवांन पार्श्वनाथ मूलनायक जी से सुशोभित मंदिर जी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष में बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गय। इस अवसर पर सर्वप्रथम मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ की अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ हुआ। जिसमें परम पूज्य पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज की सुयोग्य शिष्या आर्यिका 105 अंतसमति माताजी के सानिध्य में नित्य-नियम पूजन के साथ माता जी द्वारा लिखित कल्याण मंदिर विधान का आयोजन भी किया गया| जिसके मध्य भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक के अवसर भगवान का पालना भी भक्तो द्वारा झुलाया गया जिसमें प्रथम पालना झूलने का सौभाग्य सूर सर्वेश समूह को मिला इसके पश्चात नवनिर्मित मनस्थम्भ में विराजित जिनबिम्ब का प्रथम महामस्तकाभिषेक में प्रथम स्वर्ण कलश से श्री दमन चन्द जी जैन, रजत कलश से श्री प्रशांत जैन, तृतीय कलश से श्री रवि जैन को मुख्य कलशो से अभिषेक का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर सभी श्रद्धालुओ ने इस अवसर प्रभु अभिषेक कर अपने जीवन को धन्य किया। इसके बाद हर्ष वर्ष के भांति इस वर्ष जान सामान्य के लिए भंडारे का आयोजन गुंजन जैन,निधि जैन परिवार द्वारा किया गया| इस पावन अवसर पर सांध्य कालीन महाआरती करने का सौभाग्य शालीमार जैन युवा मंडल, शालीमार महिला मंडल, शुभकामना परिवार,आदिनाथ भक्ताम्बर मंडल को प्राप्त हुआ। इस के पश्चात सूर सर्वेश समूह की टीम द्वारा एक शाम प्रभु पार्श्व नाम भक्ति संध्या में भजनो पर श्रद्धालुओ द्वारा भक्ति की गयी इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री राजकुमार जैन गुड्डू,राजू गोधा, मुकेश रपरिया,संजू गोधा,शैलेन्द्र रपरिया,मीडिया प्रभारी शुभम जैन,गुंजन जैन,विनीत जैन,शशि  पाटनी,ख्याति जैन,समस्त सकल दिगंबर जैन समाज आगरा के श्रद्धालु मौजूद रहे।