वाहो वाहो गोबिंद सिंह आपे गुरु चेला ।

     



हिन्दुस्तान वार्ता।

धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश गुरुपर्व 

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार कृष्णा कॉलोनी 

मे बड़े ही श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया गया ,जिसमें 

भाई सुरजीत सिंह ने वाहो वाहो गुरू सिंह आपे गुर चेला का गायन किया,जिसमें उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि इतिहास में ऐसा उदाहरण नहीं मिलता कि यहां किसी गुरु अपने ने अपने चेलो से अमृत पान किया हो और खुद को उनका दास बताया हो।

इसके उपरांत भाई हरजोत सिंह जी मीठा खु वाले  (तुम शरणाई आया ठाकुर) गायन करके संगत को निहाल किया. उन्होंने गुरुवाणी पर प्रकाश डालते हुए कहा, हे प्रभु हम आपकी शरण आए हैं और आप ही हमारी रक्षा करने वाले हो।

 मचं एवं लंगर का संचालन धर्मवीर सिंह जॉनी बेदी ने किया । मुख्य रूप से बंटी ग्रोवर, सुरेंद्र सिंह सलूजा, बाबू मखीजा, मनी मखीजा, संजय तनेजा, जोरावर सिंह, सरबजोत सिंह ने संगत की सेवा कर आशीष प्राप्त किया ।।।