- केक काटकर मनाया बसपा अध्यक्ष का 66 वाँ जन्मदिन।
-क्षेत्र के चहुमुखी विकास और सर्व समाज की सेवा को संकल्पित: मुरारी लाल अग्रवाल (गोयल पेंट)
हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा। उत्तर प्रदेश की चार बार की मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष बहन मायावती जी का 66 वां जन्मदिन उत्तरी विधानसभा के बसपा प्रत्याशी एवं प्रमुख समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल (गोयल पेंट वाले) के सुल्तानगंज पुलिया के निकट नव ज्योति अपार्टमेंट स्थित कार्यालय पर केक काटकर मनाया गया। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी और बहन जी जिंदाबाद के नारे रह रह कर गूँजते रहे।
इस मौके पर बसपा प्रत्याशी और प्रमुख समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल (गोयल पेंट वालों) ने कहा कि आगरा की अग्रवाल बाहुल्य सीट पर मुझे टिकट देकर बहन जी ने अग्रवाल समाज का मान सम्मान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि अब तक जो उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के निवासी गड्ढे, सीवर, पानी और अन्य मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे थे, उन समस्याओं को विजयी होते ही प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के चहुमुखी विकास के साथ-साथ सर्व समाज की सेवा को संकल्पित हूं।
इस दौरान प्रशांत गोयल, प्रवीन अग्रवाल, भिक्की लाल गर्ग, राजीव शर्मा, महेश कुमार निमेश, संदीप मुखरिया, कामरान अहमद, धर्मेंद्र सिकरवार, मनोज सोनी, श्रीमती सुमन गोयल, बाबूजी शिवनारायण सेहरा, गुलाम रसूल, मनोरमा बौद्ध और हरिओम गोयल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।