सभी डायलिसिस मरीजों को प्रदान होगी चेरीटेबल फिस्टुला सेवा: श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी।





 हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

 डॉ एन.एल.पटनी मेमोरियल चेरीटेबल डायलिसिस सेन्टर का संचालन वर्ष 2008 से कर किडनी रोगियों को चेरीटेबल सेवा दरों पर डायलिसिस सुविधा प्रदान करा रही श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी ने अब चेरीटेबल सेवा दरों पर AV फिस्टुला सेवा भी  शुरू की है। यह सेवा सभी डायलिसिस सेंटरों के मरीजों के लिए उपलब्ध होगी।

 बजाजा डायलिसिस सेन्टर के प्रथम तल पर इसके लिए  नवनिर्मित मिनी आपरेशन थियेटर का आज फीता काटकर शुभारंभ किया गया।प्रकल्प प्रभारी अजय गोयल ने जानकारी दी कि यह सेवा डॉ वर्तुल गुप्ता के निर्देशन में  सुबह 8 से 10 तक उपलब्ध रहेगी।पूर्व अध्यक्ष सुनील विकल ने इस सेवा प्रकल्प पर विस्तार से प्रकाश डाला ।

इस मौके पर पटनी मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी नवीन खण्डेलवाल, नवीन गर्ग, डा बंसतनानी, पूर्व अध्यक्ष ओम टंडन, अनिल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, रिषी मित्तल, किशन गर्ग, संजीव गुप्ता, राकेश कुमार अग्रवाल, अनुज राठी ,नन्दकिशोर गोयल आदि मौजूद रहे।