शिव सैनिकों ने धूमधाम से मनाई,🏹 छत्रपति शिवाजी महाराज की 392 वीं जयंती।

 


-हिंदुत्व का लिया संकल्प।

हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा: 19 फरवरी ,शिवसेना के पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार जिला आगरा के शिवसैनिकों ने आगरा किले के सामने अमर सिंह गेट पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को सर्वप्रथम दूध , दही व गंगाजल से अभिषेक किया। उसके बाद जिला प्रमुख वीनू लवानियां जी के द्वारा माल्यार्पण किया गया व मिष्ठान वितरण किया गया । 

इस अवसर पर सारा वातावरण भगवामय हो गया।  सारा वातावरण "जय भवानी -जय शिवाजी" के नारों से गूँज उठा।

आगरा में महाराज शिवाजी जयन्ती के कई स्थानों पर भव्य आयोजन किए गए।

इसी क्रम में एक भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें राहगीरों को भोजन कराया गया।

इस शुभ अवसर पर बीनू लवानिया ने महाराज शिवाजी के बारे में, अपने संयुक्त उदबोधन में कहा कि 19 फरवरी 1630 में छत्रपति शिवाजी का जन्म हुआ और उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन हिंदुत्व के लिए न्योछावर कर दिया।

आज हम शिवाजी की प्रतिमा के सामने संकल्प लेते हैं जो भी हिन्दू विरोधी ताकत पनप रही हैं उनको हम जड़ से उखाड़ फेकेंगे ।

 -मुख्य रूप से कार्यक्रम में....

जिला प्रमुख वीनू लवानियां , कमल गुलाटी , रश्मि वर्मा , सुरेश प्रजापति , एस पी वर्मा , के ऐन मिश्रा , मीरा कुशवाहा , राधारानी व सेठ लच्छीराम आदि सभी शिवसैनिक उपस्थित थे ।