स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा विशेष एथलीट्स के लिए हेल्थ स्क्रीनिंग।
हिन्दुस्तान वार्ता।नोयडा
आजादी का अमृत महोत्सव के अंर्तगत भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय के स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा कोविड महामारी के उपरांत एथलीटों को खेल के मैदान पर वापस लाने के लिए और लंबी अनुपस्थिति के बाद खेलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ी फिट हो यह सुनिश्चित करने के लिए विश्व स्वास्थ दिवस पर आज एमिटी विश्वविद्यालय में विशेष एथलीटों के लिए हेल्थ स्क्रिनिंग ‘‘नेशनल हेल्थ फेस्ट फॉर दिव्यांगजन’’ का आयोजन किया गया। इस हेल्थ स्क्रिनिंग के अंर्तगत छह स्वास्थय विषय जैसे ऑंखो की देखभाल, मौखिक स्वास्थय, श्रवण, पैर, स्वास्थय और पोषण की जांच की गईं। एमिटी विश्वविद्यालय मे ंआयोजित इस हेल्थ स्क्रिनिंग ‘‘नेशनल हेल्थ फेस्ट फॉर दिव्यांगजन’’ में गौतमबुद्ध नगर के सासंद डा महेश शर्मा, रितनंद बलवेद एजुकेशन फांउडेशन के ट्रस्टी श्री आनंद चौहान, स्पेशल ओलंपिक भारत की श्रीमती पूनम मित्तल और एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ रिहेबिलिटेशन सांइसेस की निदेशेक डा जयंती पुजारी ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक विशेष एथलीटों की जांच की गई।
गौतमबुद्ध नगर के सासंद डा महेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा खेलो इंडिया के अंर्तगत दिव्यांगजनों विशेष एथलीटों के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। आजादी का अमृतमहोत्सव के अंर्तगत यह कार्यक्रम और भी विशेष बन गया है। उन्होनें प्रतिभागीयों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि यह विशेष बच्चे भी उन्ही ईश्वर की संतान है जिनके मै और आप, और इनको प्रेम, सम्मान, पोषण प्रदान करने की जिम्मेदारी ईश्वर ने हमें सौपी है इसलिए हमें देवत्व का कार्य मिला है। आज हम सभी स्वंय को गौरवांवित महसूस कर रहे है कि हमें ईश्वर ने इन विशेष बच्चों के लिए कुछ करने का अवसर प्रदान किया है। प्रगति एक निंरतर होने वाली प्रक्रिया है और प्रगति करते हमारे यह एथलीट एक दिन विशेष ओलंपिक में हिस्सा लेगें और स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम पूरे विश्व में रौशन करेगें।
स्पेशल ओलंपिक भारत की श्रीमती पूनम मित्तल ने इन विशेष बच्चों को इस प्रकार आनंदित और उत्साह पूर्ण पहले नही देखा और जिस उत्साह से बच्चे हिस्सा ले रहे है ये एक दिन अवश्य विशेष ओलंपिक में जायेगें। हम विशेष एथलीटों को आगे बढ़ने का मौका दे रहे है इसलिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर हमारा सहयोग करें।
विदित हो कि स्पेशन ओलंपिक भारत द्वारा आजादी का अमृतमहोत्सव के अंर्तगत बौद्धिक रूप से अक्षम एथलीटों के लिए पूरे भारत में उच्च गुणवत्ता वाली हेल्थ स्क्रिनिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंर्तगत देश में 75 सेंटर पर लगभग 7500 स्वास्थय व्यवसायिकों द्वारा लगभग 75000 एथलीटों की स्वास्थय जांच की जायेगी। इन 75 सेंटरों में से 8 सेंटर उत्तर प्रदेश में जहां 7500 एथलीटों की स्वास्थय जांच होगी। आज उत्तरप्रदेश के एमिटी विश्वविद्यालय में एक सेंटर में एथलीटों की जांच की गई। इस कार्यक्रम के अंर्तगत इन विशेष एथलीटों को प्रशिक्षित करने के लिए पूरे भारत में 750 स्पोर्टस सेंटर की स्थापना होगी।
एमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित इस नेशनल हेल्थ फेस्ट फॉर दिव्यांगजन में एमिटी विश्वविद्यालय के गुप प्रो वीसी रियर एडमिरल आर सी कोच्चर, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ रिहेबिलिटेशन सांइसेस की डा अनुसुइया यादव कपूर आदि लोग उपस्थित थे।