किसानों का,45 वें दिन धरना-प्रदर्शन जारी,सांसद फतेहपुर सीकरी का किया घेराव।




हिन्दुस्तान वार्ता।आर के लवानिया

आगरा देहात: बाईपास रेल लाइन विरोध संघर्ष समिति के संयोजक चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि कीठम से भांडई तक बाईपास रेल लाइन भूमि अधिग्रहण के विरोध में/विभिन्न मांगों को लेकर गांव नानपुर मोड़ मिढ़ाकुर पर किसानों का 45 वे दिन भी धरना/प्रदर्शन जारी रहा है।

  किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह बताया कि किसानों ने आज सुबह 8 बजे से 1बजे तक सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर के निवास पर जाकर घेराव कर दिया।

 इस पर सांसद ने ए डी एम भूमि अध्याप्ति, को बुलाकर किसानों की समस्या के समाधान किए जाने के लिए कहा।

 5 घण्टे तक किसानों ने सांसद का घेराव किया,बाद में सांसद व अधिकारी के आश्वासन के बाद किसान धरना स्थल पर वापिस लौट आए।

सांसद के घेराव में मुख्य रूप से  बच्चू सिंह प्रधान,अमर सिंह वर्मा, अरविन्द सारस्वत, मुकेश नरवार, भूरा, बाबू लाल बाल्मीकि, बॉबी,सौदान सिंह, रामवीर, करतार सिंह, लखन लाल, महेश चंद शर्मा, दर्याव सिंह, मुकेश साविता, धर्मवीर सिंह, हरप्रसाद,जगन सिंह, मुन्ना, जग्गो, विनोद, रिंकू, विजय सिंह, राकेश, रोशन, प्रेम वीर, अर्जुन सिंह, महावीर शर्मा, दीवान सिंह, जितेंद्र सिंह आदि किसान शामिल रहे।