खाकी की सजगता से माता पिता को महज दो घंटे में ही मिल गए बिछड़े दो बालक।



हिन्दुस्तान वार्ता।अरविन्द शर्मा

फ़िरोज़ाबाद-थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा दो गुमशुदा बच्चों को दो घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उन्हें परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया है,अपनों से मिलने के बाद मासूमों के चेहरे खिल उठे।

बताते चलें कि 12 मई को समय करीब रात के साढ़े आठ बजे भंवर सिंह पुत्र वंशीलाल निवासी दौकेली लुहारी की ठार थाना मटसैना ने थाने आकर सूचना दी कि वह अपनी वैगनार कार से अपनी पत्नी और बच्चे धर्मेन्द्र उम्र करीब 6 वर्ष,रितिक उम्र करीब 3 वर्ष को साथ लेकर मक्खनपुर मार्केट में सामान लेने आया था. मैंने स्टेशन रोड पर अपनी वैगनार कार खडी कर दी और 50 मीटर पीछे न्यू भारत कम्यूनिकेशन मोबाइल की दुकान पर मोबाइल फोन लेने हेतु अपनी पत्नी के साथ चला गया तथा बच्चों को गाडी में ही छोड गया था,जब वापस आया तो मेरे दोनों बच्चे गाडी में नहीं मिले।

आसपास तलाश किया गया तो लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया.इस सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन 11 पुलिस टीमों का गठन किया गया.गठित पुलिस टीमों द्वारा कस्बा मक्खनपुर एवं आसपास के गाँव तथा सडकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये व रिक्शों से अनाउन्समेन्ट कराया गया ।

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो बच्चे अकेले मटसैना क्षेत्र के दौकेली रोड पर कहीं जा रहे हैं, सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा मौके पर पहुँचकर दोनों बच्चों को सकुशल बरामद किया गया .थाना मक्खनपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए बच्चों को उनके माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।