सप्ताह भर के अंदर अवैध अतिक्रमण नहीं हटे, तो सड़कों पर दौड़ेगा महाबली ।




हिन्दुस्तान वार्ता। आर. के.लवानिया

आगरा, किरावली,प्रशासनिक अधिकारियों के कड़े निर्देशों के चलते दुकानदारों में मचा हड़कंप किरावली आगरा।

प्रदेश की योगी सरकार शहरों और कस्बों मैं बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर काफी गंभीर है स्थानीय प्रशासन ने अछनेरा थाना परिसर में सोमवार को कस्बा के दुकानदारों की एक बड़ी बैठक का आयोजन किया, जिसमें दुकानदारों को 1 सप्ताह के अंदर अवैध अतिक्रमण हटाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं अधिकारियों के तीखे तेवरों को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।

उप जिलाधिकारी किरावली अनिल कुमार सीओ राजीव सिरोही की मौजूदगी में अछनेरा थाने में सोमवार को आयोजित हुई बैठक में कड़े तेवर दिखाए

अधिकारी ने उपस्थित दुकानदारों को निर्देश देते हुए कहा सभी दुकानदार अपनी दुकानों के आगे लगे लोहे की रेलिंग तखत और त्रिपाल को शीघ्र हटा लें दुकानों के सामने किसी भी प्रकार के वाहन खड़े ना होने दें अगर कोई वाहन चालक वाहन खड़ा करने की जिद करता है तो दुकानदार उस से ना उलझे सीधे थाना अछनेरा पुलिस को सूचित करें।

 अधिकारियों ने कहा कि कस्बे में फल और सब्जी लगाने वाले ढकेल वाले दुकानदार अपना स्थान सुनिश्चित करा लें तथा सभी ढकेल वालों को लाइसेंस और टोकन लेना अनिवार्य है। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवा ले उन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉ अशोक अग्रवाल से सफाई व्यवस्था सुचारू करने की मांग की साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा नगरों और शहरों को सुंदर बनाने के लिए चलाए जा रहे उनके महत्वकांक्षी अभियान में सभी भागीदार बने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अरविंद पांडे ने सुझाव रखा कि अछनेरा मुख्य बाजार में लगने वाली सब्जी मंडी को कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में स्थापित करें। इस पर अधिकारियों ने उनके सुझाव का समर्थन किया अधिकारियों ने कहा कि सभी दुकानदार ,एक सप्ताह के अंदर अपनी सभी अतिक्रमण को शीघ्र हटा लें वरना अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया जाएगा तथा दोषी दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी बैठक में बड़ी तादात में दुकानदार मौजूद थे,जिनमें बृजमोहन अग्रवाल दाऊ दयाल अग्रवाल थाना प्रभारी निरीक्षक अनुराग शर्मा तहसीलदार नीरज कुमार शर्मा नरेंद्र कुमार बिंदल आदि लोग प्रमुख थे।