अछनेरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध शराब माफियाओं की हुई सम्पत्ति कुर्क।




हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

अछनेरा-उत्तर प्रदेश शासन द्वारा माफियाओं के विरुद्ध की जा रही निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में आज थाना अछनेरा के अंतर्गत ग्राम महुवर में गैंगस्टर के तहत अवैध शराब माफिया सहदेव और अजय के मकानों पर पोस्टर चस्पा करते हुए कुर्की की कार्यवाही की गई कुर्की की कीमत 18,36,902 बताई गई है

थाना अछनेरा के अंतर्गत ग्राम महुवर में गेंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त सहदेव शर्मा की सम्पत्ति को पुलिस प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया।

गांव में पुलिस प्रशासन  ने अभियुक्त के दोनों मकानों को सील कर दिया,साथ ही गांव वालों को निर्देश दिए कि अगर कोई भी इस सम्पत्ति को क्रय विक्रय करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

थाना अछनेरा के अंतर्गत ग्राम महुवर में आज जिला मजिस्ट्रेट आगरा के आदेशानुसार गेंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त सहदेव पुत्र रामप्रकाश की सम्पत्ति कुर्क की गई, आपको बता दें कि अछनेरा के गांव महुवर में पिछले साल 24 जुलाई 2021 को हर्ष ढाबे पर अवैध शराब फेक्ट्री चलाने की शिकायत पर अछनेरा पुलिस ने हर्ष ढाबे पर बुलडोजर चलाकर ढाबे को तहस नहस कर दिया था और अवैध शराब फेक्ट्री चला रहे दोनों संचालको को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

इसी क्रम में आज जिला मजिस्टेड आगरा के आदेशानुसार गांव में अभियुक्तों की सम्पत्ति को कुर्क करते हुए अभियुक्तों के दोनों मकानों पर कुर्की के पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं और दोनों अभियुक्तों की सम्पत्ति को गांव वालों के सामने सील कर दिया है साथ ही गांव वालों को ये हिदायद दी कि अगर कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का कोई अवैध कार्य करता है तो उसके विरुद्ध भी इसी प्रकार की कार्यवाही की जाएगी सी ओ अछनेरा राजीव सिरोही ने गांव के सभी नागरिकों को बताया कि जो भी अभियुक्तों के मकानों को क्रय विक्रय करता है तो उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान-सीओअछनेरा राजीवसिरोही,तहसीलदार नीरजशर्मा,नायबतहसीलदारअमितमुदगल,थाना प्रभारी अनुरागशर्मा,अवनीतमान,फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी भीमसिंहजावला,अमरराणा,और अन्यपुलिस कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-आर.के.लवानिया