एसीएम ने कोतवाली प्रांगण में बैठक की।

 



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

 थाना कोतवाली प्रांगण में कोतवाली क्षेत्र के बाजारों के व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आहूत की गई। बैठक में ए सी एम, सीओ कोतवाली ने शासन से प्राप्त आदेशों से अवगत कराते हुए बताया कि " मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार शहर में अतिक्रमण हटाने, ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने, ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने, बाजारों में CCTV कैमरे अधिक से अधिक लगाए जाने हेतु,जन सहयोग लिए जाने की अपेक्षा की गई है।

सभी व्यापारिक संगठन अपने अपने बाजारों में सड़कों पर, फुटपाथों पर किये गए अतिक्रमणों,अवैध कब्जों को शीघ्र हटवाएं अन्यथा पुलिस प्रशासन जल्द अभियान चलाकर दंडात्मक कार्यवाही शुरू करने को वाध्य होगा।

 सड़कों पर शादी या कोई भी समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।गर्मी को देखते आजकल आग की समस्या बढ़ रही है सभी से अनुरोध किया गया है कि अपने संस्थानों पर फायर यंत्रों की व्यवस्था रखें ।

बैठक में नवीन शर्मा ,आशीष शर्मा, इस्माइल सनी मौजूद रहे । बैठक का संचालन समी आगाई ने किया। बैठक में मौजूद सभी बाजार कमेटियों के प्रतिनिधियों ने पूर्ण सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया।

 प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।