किसानों ने लौटाए नोटिस, भूमि अधिग्रहण के विरोध में धरना 55 वे दिन भी जारी।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा देहात

 कीठम से भांडई बाईपास रेल लाइन भूमि अधिग्रहण के  सम्बन्ध में तहसील किरावली के गांव नागर के लगभग 105 किसानों व मुर्रेंडा के लगभग 27 किसानों ने नोटिसों को बैरंग लौटा दिया है, क्योंकि 55 दिनों से लगातार किसान तहसील सदर के गांव नानपुर मोड़ मिढ़ाकुर पर बेमियादी धरने के द्वारा विरोध में/विभिन्न मांग कर रहे हैं।

  भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति के संयोजक चौधरी दिलीप सिंह ने बताया है कि शासन/ प्रशासन के द्वारा किसानों के साथ तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है किसानों द्वारा कई बार आपत्ति जताए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गई है जबिक आयुक्त आगरा ने किसानों की समस्या समाधान हेतु कमेटी गठित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा आयुक्त आगरा के आदेश को भी दरकिनार कर किसानों को नोटिस जारी कर दिए हैं, इससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है। जो कभी भी सड़कों पर उतर सकता है।

 धरने में मुख्य रूप से लखन लाल, दीवान सिंह, सौदान सिंह, रामवीर शर्मा, मुकेश नरवार, भूरा, भगवान दास, मोहर सिंह, थान सिंह, बाबू लाल बाल्मीकि, बॉबी, चंद्रभान सिंह, जग्गो नरवार, दीपू सिंह, मुकेश चाहर, मोहन लाल आदि किसान शामिल रहे।

रिपोर्ट- आर.के.लवानिया