आगरा में पर्यटकों की कमी पर,शासन-प्रशासन ध्यान दे: भवंर सिंह "व्यापारी नेता"



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

ताजनगरी में दिनों दिन पर्यटकों की भारी कमी आ रही है।यहाँ ताजमहल का सिर्फ आकर्षक है।

पर्यटकों की सुविधाएं एवं मनोरंजन के साधनों अभाव है।

इसलिए पर्यटकों का आगरा आने का रुझान कम हो रहा है।

उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन आगरा के उपाध्यक्ष भवंर सिंह के हैं।

वे होटल ग्रीन व्यू ,शिल्प ग्राम के पास, फतेहाबाद रोड, आगरा पर एक बिचार गोष्ठी में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि हम शासन से मांग करते हैं कि यहाँ बड़े शहरों से फ्लाइट की शरुआत कराई जाए।पर्यटकों के आकर्षण के लिए वॉटर पार्क ,नाइट बाजार,नाइट सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाए।

पर्यटकों को अन्य सुविधाएं ..सुरक्षा ,रहने-ठहरने में योगदान दें। पर्यटन विभाग अपने उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए,उनका निर्वाहन करे।

उन्होंने मीडिया के माध्यम से होटल व्यवसाइयों को भी सुझाव दिया कि वे समन्वय बनाते हुए संगठित रहें।एक दूसरे के सुख-दुःख में भागीदार बनें।होटल एसोसिएशन के उद्देश्य, महत्व को समझें एवं आपसी तालमेल बढ़ाये।

बैठक में व्यापारी नेता भवंर सिंह के साथ ललित कुमार, युवा व्यवसाई पियूष वर्मा,गौरव वर्मा,यश वर्मा आदि प्रमुख थे।