यदि पेट्रोल-डीजल , जीएसटी के दायरे में आए,तो आगरा व्यापार मंडल की बड़ी उलब्धि होगी : टी. एन. अग्रवाल "वरिष्ठ व्यापारी नेता।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा

जैसा कि कुछ कयास लगाए जा रहे हैं कि चंडीगढ़ में 28-29 जून को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में पैट्रोल डीज़ल को जीएसटी के दायरे में लाया जायेगा।

पैट्रोल डीज़ल और गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाये जिससे इनके दामों में अंकुश लगाया जा सके।

 इसके लिये सबसे ज्यादा पैरवी आगरा व्यापार मंडल नें मा.वित् मंत्री जी,माननीय प्रधान मंत्री जी से निवेदन किया ,कम से कम दस बार ईमेल और मीडिया एवं ट्वीटर के माध्यम से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाया जाये।

 इस संदर्भ में व्यापार मंडल माननीय वित् मंत्री जी से दिल्ली भी मिलकर अपनी बात रख चुका है।

 समय समय पर हमने वित् मंत्री जी, माननीय प्रधान मंत्री जी को इससे अवगत कराते रहें है ।

अब उसके दूरगामी परिणाम आने वाले है।

 आगरा व्यापार मंडल शुरू से ही जनता और व्यापारियों के हित में कार्य करता आ रहा है। जब जब हमें जरूरत पड़ी हमनें शासन प्रशासन से पैरवी कर व्यापारियों और जनता को राहत देने के लिये प्रयास किए।

अगर बैठक में पैट्रोल डीज़ल को  जीएसटी कें दायरे में लाया जाता है तो यह व्यापार मंडल की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।

अभी चार दिन पहले भी हमनें प्रधान मंत्री जी और वित् मंत्री जी को इससे अवगत कराया है ।

अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी,मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल जी नें इस संदर्भ में अपने कानूनी सलाहकार के माध्यम से सुझाब पत्र तैयार कर ,प्रधान मंत्री जी और वित् मंत्री जी को भेजा है ।