अमृत महोत्सव-आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश पर वृहद रक्त दान शिविर 29 जुलाई को।

 




 हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आजादी के 75 वें वर्ष, प्रवेश पर अमृत महोत्सव के उपलक्ष में  आगरा व्यापार मंडल,आगरा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर,आगरा व्यापार मंडल,आगरा द्वारा एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन चिम्मन लाल पुरी वाले के पास,आगरा फोर्ट छोटी लाइन के चौराहे,पर स्थित रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज,दरेसी,आगरा पर आयोजित किया जा रहा है।

 ये आयोजन ....

दिनांक 29 जुलाई 2022

दिन शुक्रवार,समय सुबह 10:00 से दोपहर 4:00 बजे तक होगा।

  इस विषय को लेकर ,आज कोर कमेटी की  बैठक श्री राजेश अग्रवाल जी के कार्यालय प्राचीन पेठा नूरी गेट पर आहूत की गयी, जिसमें महा रक्तदान शिविर के आयोजन के संदर्भ में सभी कमेटी के सदस्यों से विचार विमर्श किया। 

 सभी नें अपने अपने सुझाव और विचारों से अवगत कराया ।रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिये कई अच्छे सुझाव मिलें। बड़े गर्व की बात है कि हमारी कुछ संस्थाओं ने सेंचुरी क्लब में शामिल होने कें प्रयास जारी कर दिये हैं। उनके सफल प्रयास के लिए उन्हेंसाधुवाद। ईश्वर उन्हें जरूर कामयाबी देगा।

  बैठक समापन के बाद श्री राजेश अग्रवाल जी द्वारा विशाल जलपान की व्यवस्था रखी गयी। जिसका सभी नें भरपूर आनंद लिया। जलपान के लिये अध्यक्ष और सभी नें उनका आभार वयक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

 राजेश अग्रवाल जी के ऑफिस को ,कैंप कार्यालय बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया। उनके आवभगत व बैठक कें प्रति समर्पित भाव को देखते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

बैठक में शामिल होने वाले अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी, दैवेंदर दौनेरिया, नितेश अग्रवाल, अशोक मंगवानी, दिलीप खूबचंदानी,संजीव अग्रवाल, संदीप गुप्ता ,राकेश बंसल ,अशोक लालवानी ,राजीव गुप्ता कार्यक्रम संयोजक तरूनसिंह जय पुरसनानी व अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।