सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन : निस्वार्थ सेवा संस्थान ने.. 82 गरीब कन्याओं का कराया विवाह।




हिन्दुस्तान वार्ता।

 मथुरा के कस्बा शेरगढ़ में रविवार को निस्वार्थ सेवा संस्थान के द्वारा 82 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया निस्वार्थ सेवा संस्थान के संस्थापक कथा वाचक गोपाल जी महाराज ने बताया कि आज कस्बा शेरगढ़ की मंगलेश्वर बगीची के प्रांगण में 101 निर्धन गरीब कन्याओं का विवाह करने का लक्ष्य था लेकिन कुछ कागजी कार्रवाई की कमी के चलते आज हमने 82 वर वधु के जोड़ों का सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन कराया।

 सबसे पहले कस्बे में स्थित मंडी समिति प्रांगण में सभी बरातों को रोका गया वहां पर सभी बारातियों का नाश्ता पानी करा कर सम्मान किया गया उसके बाद सभी एक साथ बैंड बाजों के साथ कस्बे के मेन बाजार में होते हुए दूल्हे राजाओं की चढ़ाई कराई गई कस्बा वासियों ने भी जगह जगह शरबत व ठंडा जल पिलाकर, बारातियों का भव्य स्वागत किया मेन बाजार होते हुए सभी बारातें समारोह स्थल पर पहुंची समारोह स्थल पर बने स्टेज पर सभी बर बंधुओं का एक साथ वरमाला डलवाई गई।

  विवाह सम्मेलन पूरे हिंदू रीति-रिवाजों एवं पूरे विधि विधान तथा डीजे एवं बैण्ड बाजों के साथ धूम धाम से कराया वही जो भी संस्था द्वारा तय किए गए दहेज के सामान भी दिए गए वही इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी मुख्यातिथियों का ढोल नगाड़ों के साथ तथा गोपाल जी महाराज द्वारा पटुका एवं फूल माला पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत सम्मान किया गया एवं कार्यक्रम में आए तमाम समाजसेवी एवं दानदाताओं ने अपनी श्रद्धा अनुरूप गरीब कन्याओं की शादी के लिए दान भी दिया।  

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मांट विधायक राजेश चौधरी, राज्यसभा सांसद गोरखपुर जयप्रकाश निषाद, नेपाल सरकार में पूर्व ऊर्जा मंत्री रहे सत्यनारायण बिंद, महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री सहित, रामबाबू कश्यप व भारतीय जनता पार्टी के मंडल मंत्री बांकेलाल गर्ग, निषाद पार्टी से जिला अध्यक्ष विवेक निषाद, विपिन निषाद कुंदन निषाद, बीरनारायण निषाद जयप्रकाश निषाद मनसुख निषाद,पंडित सुरेश चंद शर्मा, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण गुर्जर, दिलीप पायला, आदि कस्बा शेरगढ़ के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और सर्व समाज से ज्यादातर कस्बा वासी पुरुष व महिलाएं इस समारोह में शामिल रही।                               

रिपोर्ट:ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी।