किसानों व प्रशासन के बीच कल पूर्ण सहमति बन सकती है, किसानों का धरना 86 वें भी दिन जारी रहा।



हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा

कीठम से भांडई तक बाईपास रेल लाइन भूमि अधिग्रहण का विरोध/विभिन्न मांग कर रहे किसानों एवम प्रशासन के बीच में कई बार संवाद/चर्चा के बाद अधिकतर मुद्दों पर  सकारात्मक सहमति बन चुकी है, कल दिनांक 09/07/22 दिन शनिवार को समय 3 बजे धरनास्थल नानपुर मोड़ मिढ़ाकुर पर  दोनों पक्षों में पुनः संवाद/चर्चा कर वाकी की मांगों पर भी पूर्ण सहमति बनने के आसार हैं।

     कीठम से भांडई तक बाईपास रेल लाइन भूमि अधिग्रहण विरोध संघर्ष समिति के संयोजक चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के विरोध में तहसील सदर के गांव नानपुर मोड़ मिढ़ाकुर पर 5 करोड़ रूपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा, सरकारी नौकरी, सिंचाई हेतु गूल, समरसैविल की पाईप लाईन व आवागमन हेतु चक मार्ग/संपर्क मार्ग की समुचित व्यवस्था,धरानारत दो किसानों की मौत पर परिजनों को 25 25 लाख रूपए मुआवजा सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान 14 अप्रैल से बेमियादी धरना दे रहे हैं।

  आज धरने में मुख्य रूप हरप्रसाद सारस्वत,दीवान सिंह, थान सिंह, अजय वर्मा, लखन लाल, भूरा नरवार, मुकेश नरवार, रामवीर सारस्वत, सौदान सिंह, भगवान दास, बाबूलाल बाल्मिकी, बॉबी मास्टर, पवन कुशवाह, सुशील शर्मा, हेमन्त कुशवाह, केशव बघेल, सुरेश वर्मा आदि किसान मौजूद रहे।

रिपोर्ट-आर. के.लवानिया