पर्यावरण के नाम पर दिया,सिविल टर्मिनल को झटका।पर्यटन उद्योग में फैली निराशा : टी.एन.अग्रवाल "व्यापारी नेता"



हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा

आगरा व्यापार मंडल की कोर कमेटी की एक खास बैठक की गई, जिसमें के महत्व महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में अध्यक्ष टी. एन. अग्रवाल ने कहा कि आगरा पोलूयूशन के नाम पर पहले ही काफी पिछड़ चुका है, नये उद्योगों को पोलूयूशन के कारण नहीं लगा सकते।

 ऊपर से जो सिविल टर्मिनल से पर्यटन उद्योग को एक उम्मीद जागी थी,कि आगरा से देश के प्रमुख पर्यटन स्थलो के लिये हवाई उड़ानों से जोड़ा जायेगा। जिससे आगरा आने वाले पर्यटकों को आगरा में रूकने का अवसर मिलेगा ,जिससे यहाँ के कारोबार को गति मिलेगी।

 इससे शहर का विकास भी होगा। जब गोवा, मुंबई ,बेंगलोर व अन्य बड़े शहरों के लिये हवाई सेवा मिलेगी तो विदेशी सैलानियों को के साथ साथ आगरा के व्यापारियों को आने जाने में काफी सुविधा मिलती। 

परन्तु सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सिविल टर्मिनल को मंजूरी मिल चुकी है। अब यह पर्यावरण ने अड़ंगा लगाकर ,आगरा कें उद्यमियों में तो निराशा फैला दी है ,साथ ही पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है।

साथ ही आगरा के विकास में रोड़ा डाला गया है।अगर इसी तरह पोलूयूशन, पर्यावरण की आड़ लगती रही तो आगरा देश के सबसे पिछड़े शहरों में गिना जायेगा ।

विश्व पटल पर ताजमहल की वजह से विश्वसनीयता प्राप्त कर चुका, फिर से पिछड़ जायेगा।

 श्री टी एन अग्रवाल जी ने इसी संदर्भ में शहर की प्रमुख पर्यटन उद्योगिक संस्थाओं और व्यापारियों से बात कर इस विषय को गंभीरता पूर्वक लिया है।उन्होंने कहा कि 

आगे जो भी उनके विभाग है ,हम बात करेंगे।आगरा व्यापार मंडल ,जल्द ही इस संदर्भ में पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव व नगरीय विमानन मंत्री श्री ज्योतिराज सिधिंया जी से मिलेगा और सिविल इंकलेव कें संदर्भ में चर्चा करेंगे।

 बैठक में शामिल होने वाले 

अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी जय पुरसनानी अशोक मंगवानी  कन्हैया लाल राठौड़ संदीप गुप्ता राजेश अग्रवाल तरूनसिंह आदि उपस्थित रहे ।