किसानों और प्रशासन के बीच में कई मुद्दों पर बनी सहमति, बढ़कर मिलेगा मुआवजा।



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

 लंबे समय से कीठम से भांडई तक बाईपास रेल लाइन भूमि अधिग्रहण के विरोध  कर रहे किसानों और प्रशासन की तरफ से एसडीएम किरावली अनिल कुमार सहित रेलवे के दो डीजीएम के बीच में गांव कुकथला में हुई पंचायत में कई मांगों पर सहमति बन गई है। कुछ मांगों पर जल्द ही विचार करने का आश्वासन प्रशासन के तरफ़ से दिया गया है।

  बाईपास रेल लाइन भूमि अधिग्रहण विरोध संघर्ष समिति के संयोजक चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि किसानों का धरना मानपुर मोड़ मिढ़ाकुर पर 80 वें दिन भी जारी रहा, किसानों की सभी मांगे माने जाने तक धरना जारी रहेगा।

रिपोर्ट-आर.के.लवानिया