नये शिक्षा अधिकारियों से मिल, टीम पापा ने बताया अभिभावकों का दर्द।




हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा: प्रोग्रेसिव एसोसिएशन पैरेंट्स ,टीम पापा के संरक्षक मनोज शर्मा ने आगरा के दो  नवनियुक्त शिक्षा अधिकारी , सहायक शिक्षा निदेशक श्रीमान आर.पी. शर्मा एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी से मुलाकात कर आगरा के अभिभावकों का दर्द बताया ,

आधिकारियों को कॅरोना काल से संघर्ष कर रही संस्था की जानकारी देते हुये अवगत कराया गया आगरा के प्राइवेट विद्यालय  किस तरह अभिभावक का उत्पीड़न करते चले आये है , व आज भी वह कोई मौखा नही छोड़ते , अधिनियम 2018 ,पूर्व शाशन आदेशो, राईट टू एजुकेशन नियम की खुल कर धज्जियां उड़ाई गयी , जिस पर संस्था ने समय समय शासनादेशो का पालन करवाने व विद्यालयो को नियम की परिधी चल वाने के लिये, तमाम आंदोलन करने पड़े व आज भी संघर्ष कर रहे है , स.शी.नि.के.पी. शर्मा ने आश्वसन दिया, सभी विद्यालय नियम के अंतर्गत चलेंगे, अन्यथा कार्यवाई की जायेगी। अभिभावकों की समस्याओं शीघ्र निस्तारण का प्रयास किया जायेगा, श्रीमान बी.एस.ए.आगरा को आर.टी. आई. के दाखिले में बताया, एक तो विद्यालय व विभाग अभिभावक को फुटबाल बना रहे है ,और दाखिला एलोटमेंटलेटर लेटर में भी कमियां है , कई विद्यालयो में बालिका विद्यालयो में बालको के नाम नामित कर दिये है , कई अल्पसंख्यक विद्यालय को नामित किया गया है जो सरासर विभाग की गलती है , इस पर बि.एस.ए. ने सभी समस्याओं जल्द से जल्द निस्तारण का भरोसा दिया ।