टीम पापा के संघर्ष से RTE अभिभावकों को राहत, आस।





विभाग व विद्यालयो के बीच अभिभावक पिसा, तो छोड़ दूंगा अन्न-जल - मनोज शर्मा।

हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा

प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पैरेंट्स टीम पापा संस्था के 

अरुण मिश्रा के नेतृत्व में आज तय कार्यक्रम के तहत rte लॉटरी में नामित बच्चों के विभाग व विद्यालय के बीच पीस रहे ,  पीड़ित अभिभावकों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी नगर के कार्यालय पर अभिभावकों को राहत दिलवाने पहुँची , वहाँ 11:30 बजे तक पूर्व सूचना पर भी अधिकारी के न मिलने पर टीम पापा के सदस्य पीड़ित अविभावको में रोष व्याप्त हो गया।

अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जम के नारे लगाये ,

टीम पापा वही धरने पर बैठ गयी ।

और एलान कर दिया उपस्तिथ अविभावकों का तत्काल समाधान न होने पर संस्था संरक्षक मनोज शर्मा ने भूख हड़ताल शुरू कर देंगे , वहाँ मौजूद पुलिस ने अभिभावक के धरने पर बैठने की सूचना वरिष्ठ अधीकरियो को भेज दी , 2 बजे खंड शिक्षा अधिकारी नगर नीलम सिंह ने कार्यलय आने पर संस्था से मुलाकात कर विद्यालयो के खिलाफ  bsa को भेजे पत्र दिखाये , नीलम सिंह ने बताया नए bsa माहोदय ने शनिवार को ही चार्ज लिया है , मा0 जिलाधिकारी महोदय भी rte के दाखिले के प्रति गम्भीर है ।

अभी 2- 3 दिन में विभाग व विद्यालयो की बैठक बुलाई जायेगी , जो विद्यालय दाखिला नही करेगा उस पर कार्यवाही के लिये लिखा जाएगा।

संस्था के अरुण भाटिया ने पूछा , जब अल्पसंख्यक विद्यालय में RTE के दाखिले नही होते तो उनमें बच्चों को क्यो नामित किया जाता है , जबाब में अधिकारी ने , कहा लिस्ट तैयार करने का कार्य खंड का नहीं है।

खण्ड अधिकारी ने संस्था संरक्षक को आश्वस्त किया जो अभिभावक जहाँ मौजूद है उनकी लिस्ट बना कर देदें , इन सभी के दाखिले विद्यालय में जल्दी करवा कर सूचित किया जायेगा , संस्था संरक्षक मनोज शर्मा ने कहा ,अगर गरीब अभिभावक को विद्यालय व विभाग के बीच पीसा जाता है तो वह अन्न जल त्याग देंगे।

संस्था के अमर सिंह सेंगर ने लिस्ट बनाकर खंड शिक्षा अधिकारी को सौप दी।

कार्यक्रम में , शोभित जेटली , प्रवीन सक्सेना , दीपक वर्मा के साथ अभिभावक प्रदीप ,काजल ,नरेश कुमार ,सपना , दिनेश , नीतू , ब्रजेश, निशा परिहार , अंश यादव , संजय , कार्तिक पलवार , संस्कार धनगर , बबिता ,अजय कुमार , अनिता कुमारी ,लष्मी नरायन , नवल किशोर , सुनीता , संजीव कुमार , सीमा , रविन्द्र कुमार , रचना , प्रीति पलवार , राज कुमार , अंशु देवी ,अर्पित गुप्ता , जय कुमार , भारती , नागेंद सिंह , गीता राठौर आदि अभिभावक मौजूद थे ।