पटना:इंडिया बॉडी लिफ्टिंग फेडरेशन का 13 वां,नेशनल बॉडी लिफ्टिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन।

 




हिन्दुस्तान वार्ता। पटना

इंडिया बॉडी लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा 13th नेशनल बॉडी लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन पटना( बिहार) में तीन दिवसीय 6,7,8/08/2022 को किया गया, जिसमें नेशनल प्रतियोगिता में 18 राज्यों से 220 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें 14 मेडल प्राप्त कर उत्तर प्रदेश ओवरऑल चैंपियन बना।

 अपनी-अपनी वेट कैटेगरी में 50 किलो भार में देवेंद्र सिल्वर मेडल ,55 किलो भार में आकाश गोल्ड मेडल,55 किलो भार में अंजनी ब्राउन मेडल एवं 60 किलो भार में शिशुपाल गोल्ड मेडल,65 किलो भार में शान मोहम्मद गोल्ड मेडल,65 किलो भार में मयंक सिल्वर मेडल, 

 70 किलो भार में दिनेश चौधरी गोल्ड मेडल ,75 किलो भार में श्यामवीर गोल्ड मेडल ,75 में दीपक ब्राउन मेडल,  80 किलो भार में फैज खान गोल्ड मेडल ,80 किलो भार में अमित पाल ब्राउन मेडल ,85 किलो भार में पवन कुमार गोल्ड मेडल ,90 किलो भार में संजय सिंह ब्राउन मेडल,100 किलो भार में शुभम अवस्थी गोल्ड मेडल प्राप्त कर, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 7 गोल्ड 3 सिल्वर 4 ब्राउन जीत कर उत्तर प्रदेश को ऑल ओवर चैंपियन का खिताब प्राप्त हुआ।

 जिसमें आगरा निवासी उत्तर प्रदेश बॉडी लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा  को इंडिया बॉडी लिफ्टिंग फेडरेशन ने उत्तर प्रदेश टीम ऑल ओवर चैंपियन बनने पर सम्मानित किया। यूपी टीम के जनरल सेक्रेटरी सुशील कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों को इस शानदार जीत पर सम्मानित किया।