धरनारत किसानों ने दिया ज्ञापन, नई नहर निर्माण में गति देने व अधिशासी अभियन्ता के निलंबन की मांग रखी।



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

विकासखंड फतेहपुर सीकरी के 50 गांवों की सिंचाई के लिए नई नहर निर्माण एव  नहर निर्माण में शिथिलिता बरतने वाले अधिशासी अभियंता शरद सौरभ गिरी के निलंबन हेतु दिनांक 03/08/ 2022 से किसान अधीक्षण अभियंता तृतीय मंडल सिंचाई के कार्यालय आगरा पर धरनारत हैं।

 एक सप्ताह से अधिक हो जाने पर, किसानों की सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई है।

विगत कुपित किसान जिलाधिकारी आगरा से मिलने , कलेक्ट्रेट पहुंचे।

जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में किसानों का प्रतिनिधि मंडल किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह एवं समाजसेवी ज्ञान सिंह कुशवाह की अगुवाई में अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय रामप्रकाश जी से मिला और बताया सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता धरानारत किसानों की मांगों पर सुनवाई नहीं कर रहे हैं। इसलिए जिलाधिकारी महोदय से उचित कार्रवाई की मांग को लेकर गुहार लगाने आए हैं।

   वहीं किसानों का धरना प्रदर्शन 8 वे दिन भी जारी रहा। धरने में मुख्य रूप से दीना चौधरी, दरव सिंह,राधेश्याम सरपंच, जसवंत सिंह प्रधान, बाबूलाल बाल्मीकि, मुकेश सविता, श्याम बाबू, कुमरपाल कुशवाह, राधा बल्लभ,भीम सिंह, दीवान सिंह, भूरा नरवार, सत्यवान सिंह, कोमल सिंह, राजन सिंह, जितेंद्र सिंह, बॉबी, सचिन, बच्चू सिंह आदि किसान मौजूद रहे।