एसएचओ सिकन्दरा 'आनन्द कु.साही'ने एड.अखिलेश तिवारी से की अभद्रता,के खिलाफ कार्यवाही न होने से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस छाया चित्र

                   'एडीजीपी से मिले अधिवक्तागण'

                    *********************

हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा

एसएचओ सिकन्दरा 'आनन्द कु.साही'ने एड.अखिलेश तिवारी से की अभद्रता,के खिलाफ कार्यवाही न होने से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।

मामला यह है कि दिनांक 24.07. 2022 को थाना सिकंदरा आगरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार साही द्वारा साथी अधिवक्ता श्री अखिलेश तिवारी के साथ थाना सिकंदरा पर आने पर काफी अभद्र अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए डंडे मारकर वकालत भुलाने की धमकी दी।

 उपरोक्त घटना से सभी अधिवक्ता काफी आहत हुए व उनके मान-सम्मान को काफी आघात पहुंचा।

 इस बाबत सभी अधिवक्ता अखिलेश तिवारी के साथ

एकत्रित हो दिनांक 26.07.2022 को पुलिस उप महानिदेशक आगरा। पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र आगरा, के यहां प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदरा आनंद कुमार शाही के विरुद्ध संबोधित करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।

 जिसमें सभी अधिवक्ता गणों को प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही थाना सिकंदरा आगरा के विरुद्ध आवश्यक व दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया गया।

 तत्पश्चात पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा आज की तारीख तक उक्त प्रभारी निरीक्षक के विरुद्ध कोई भी विभागीय दंडात्मक कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है।जिससे सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है।

 पुलिस महानिदेशक व पुलिस महा निरीक्षक से मिलने वालों में वरुण सिंह राठौर एडवोकेट,राज कुमार सिंह एडवोकेट, हरजीत अरोरा एडवोकेट, अनूप कुमार एडवोकेट, रवी चौधरी एडवोकेट ,थान सिंह चौधरी एडवोकेट ,करण प्रताप सिंह एडवोकेट ,लायक वर्मा एडवोकेट ,चंदन सिंह एडवोकेट, सोनू राजपूत एडवोकेट ,अविनाश श्रीवास्तव एडवोकेट, अमृत सिंह एडवोकेट ,अभिषेक एडवोकेट ,एडवोकेट प्रमोद लवानिया एडवोकेट ,अश्वनी रावत एडवोकेट आदि उपस्थित थे। 

अधिवक्ताओं ने प्रेस को बताया कि सम्बंधित आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जो देरी हो रही है।इस लिए हम यूपी बार काउंसिल एवं माननीय मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेंगे। हालांकि हमने 

 थाना प्रभारी सिकंदरा आनंद कुमार शाही के विरुद्ध माननीय न्यायालय में कंप्लेंट केस के रूप में एक मुकदमा दिनांक 4.8.2022 को दाखिल किया है।

आगे उन्होंने एक जुट होकर कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलता,हम चुप नहीं बैठेंगे।