श्री बजाजा कमेटी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में सामाजिक संगठन भी सहभागी होगें।




हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

 अज्ञात व असहाय लोगों की मुक्ति के लिए श्री बजाजा कमेटी द्वारा 3 से 5 सितम्बर को आयोजित अष्टम विसर्जन कार्यक्रम में शहर के सामाजिक संगठनों की सहभागिता रहेगी, तथा अन्य श्मशान घाटों की अस्थियां भी विसर्जन यात्रा में साथ जा सकेगी। इसी संदर्भ में आज शनिवार को बजाजा कमेटी  के कार्यालय पर वरिष्ठ अध्यक्ष सुनील विकल की अध्यक्षता में सामाजिक संगठनो के साथ बैठक हुई।

 कार्यक्रम की जानकारी से अभिभूत होकर काफी संख्या में लोगों ने विसर्जन यात्रा में साथ जाने के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराये।

 बैठक में पार्षद आशीष पाराशर, शरद चौहान,अमित ग्वाला,सुषमा  हेमन्त भोजवानी, श्याम भोजवानी, डॉ मुनीश्वर गुप्ता अग्रवाल संगठन दयालबाग के कुलवंत मित्तल, अग्रवाल संगठन कमला नगर के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, रंगकर्मी अनिल जैन, उमाशंकर मिश्र,यमुना आरती के जुगल श्रोतीय, ट्रेफिक सपोर्ट टीम से सुनील खेत्रपाल, बंटी ग्रोवर,पूर्व पार्षद दीपक खरे,भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश मित्तल,राज कुमार गुप्ता,ममता शर्मा, सीमा चौधरी, शबाना खण्डेलवाल,शीतल अग्रवाल,हाजी अल्ताफ हुसैन, इंडिया राइजिंग के नितिन जौहरी,चिराग फाउन्डेशन के राहुल चतुर्वेदी, रोहित बढ़ेरा ,ब्रह्म कुमारी, ममता बैन,सकारात्मक फाउन्डेशन से कृष्ण कुमार,बसंत  गुप्ता एडवोकेट,आदि की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील विकल, अनिल जिंदल,राजीव‌ अग्रवाल,संजीव गुप्ता, बंटी ग्रोवर,शीतल अग्रवाल मंचासीन थे।

बैठक में बजाजा कमेटी से नवीन सिंघल,, गिरीश शर्मा, राजीव पोद्दार, मुकेश अग्रवाल, विपिन जिंदल,मनोज शर्मा,मीडिया प्रभारी नन्दकिशोर गोयल, प्रशान्त गुप्ता आदि मौजूद रहे।

महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि कमेटी के पास जून, जुलाई,अगस्त माह के अस्थि फूल सुरक्षित है। परिजनों के आने पर उन्हें सौंप दिये जाएगे।