राजामंडी बाजार "मानव बुक डिपो"में छत से घुसा पानी,लाखों का नुकसान। विरोध में बाजार बंद ।

 



- बुक डिपो स्वामी का कहना कि साजिश के तहत,किया गया नुकसान।

हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

राजामंडी बाजार में रविवार को रात को बाजार में ऊपर स्थित होटल कें कमरे से नीचे दुकानों मेंपानी चला गया।

 जिससे मानव बुक डिपो वालों का लाखों रूपये की किताबें तरौतर हो गयीं।

 दुकान स्वामी का कहना है कि मकान मालिक की शरारत से यह हुआ है जिससे उनका करीब 25-30 लाख का नुकसान हो गया है। गीली-भीगी किताबें कौन खरीदेगा आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी सोमवार, दोपहर को अपने पदाधिकारियों के साथ बाजार पहुँचकर हालात देखे।

कुछ समय पर थाना लोहामंडी प्रभारी श्री तिरलोकी सिंह भी पहुंच गयें। मामले को उनके संज्ञान में दिया गया है।

 आज बाजार कमेटी ने मुख्यमंत्री ग्रह मंत्री व कई प्रशासनिक अधिकारियों को मेल करके घटना की जानकारी दे दी।

 आज सभी दुकानदारों ने मंगलवार को बाजार बंद कर शान्त धरना दिया गया है।

 धरनें में शाम 6 बजे तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा।

बाजार कमेटी दुकानदार के नुकसान के मुआवजे की मांग कर रही है ।

धरने पर कमेटी अध्यक्ष श्री अशोक जैसवानी, महामंत्री नरेंद्र अमरनानी व समस्त बाजार कमेटी उपस्थित रही।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।